World Cup 2023 Semifinal

World Cup 2023 Semifinal: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से क्रिकेट जगत की टॉप 10 टीमें भारत आई हुई हैं। जहां वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं लेकिन फाइनल खेलकर ट्रॉफी जीतने से पहले उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले खेलने होंगे। जिसके बाद जाकर वो टीमें फाइनल में अपनी जगह बना सकेंगी।

इसी कड़ी में सेमीफाइनल मैच से पहले एक टीम के सबसे होनहार खिलाड़ी बीमारी की वजह बाहर होने की कगार पर हैं, जिस वजह से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो टीम कौनसी है और उसके किस खिलाड़ी को बीमारी हुई है।

Advertisment
Advertisment

सेमीफाइनल मैच से पहले बढ़ीं टीम की मुश्किलें

Australia cricket team match before semifinal

दरअसल, हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वो टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसके पूर्व कप्तान और टॉप आर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बीमार हो गए हैं। स्मिथ को सिर चकराने की बीमारी हो गई है। जिस वजह से वह काफी परेशान हैं और शायद ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले मुकाबले में खेलते हुए भी ना नजर आएं।

स्टीव स्मिथ को हुई गंभीर बीमारी!

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को सिर चकराने की बीमारी हो गई है, जो वैसे तो कोई ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है मगर एक खिलाड़ी होने की वजह से जब आपका ध्यान एक जगह केंद्रित नहीं हो पाएगा। तब आप चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते ही जिस वजह से यह बीमारी काफी गंभीर मानी जा रही है। इस बारे में बताते हुए स्मिथ ने कहा,

“पिछले एक-एक दिन से मुझे कुछ चक्कर आ रहे हैं। यह थोड़ा परेशान करने वाला है। उम्मीद है कि मैं अभ्यास करके ठीक हो जाऊंगा। लेकिन अभी ऐसा होना बिल्कुल भी सही जगह नहीं है। “मुझे लगता है कि मैं” ठीक हो जाऊंगा। फिलहाल मेरी तबीयत अच्छी नहीं है। मेरे पास कुछ एपिसोड हैं। मैं आपको बता सकता हूं कि यह कोई मजेदार जगह नहीं है। लेकिन मैं बाहर जाऊंगा और खेलूंगा, उम्मीद है कि मैं ठीक हूं।”

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी भी कम से कम एक मुकाबला जीतना होगा। जिस वजह से आज (6 नवंबर) को होने वाले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मुकाबले को काफी अहम् माना जा रहा है, जिसके चलते स्टीव स्मिथ की तबियत ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। अब ये तो देखने वाली बात होगी की क्या वह बल्लेबाजी के लिए आएंगे। या फिर उन्हें आराम दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने किया कंफर्म , अब ये 3 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप, अचानक हो गए बाहर