Axar Patel: टीम इंडिया (Team India) इस समय वनडे वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट मे भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया 5 लगातार मैचों में जीत दर्ज कर टॉप पर बनी हुई है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए यही कयास लगाए जा रहे हैं कि, टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपने सफर का अंत पॉइंट्स टेबल के टॉप में कर सकती है।
लेकिन टीम इंडिया के लिए अब यह आसान नहीं है क्योंकि टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है और इसी खिलाड़ी की चोट को देखते हुए मैनेजमेंट अब भारतीय दल के साथ अक्षर पटेल (Axar Patel) को जोड़ सकती है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, मैनेजमेंट बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जल्द से जल्द स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
हार्दिक पंड्या की जगह स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं अक्षर पटेल
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेज दिया गया था। इसके बाद यह खबर आई है कि, हार्दिक पंड्या अब आगामी कुछ मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
जब से हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की खबर आई तो सोशल मीडिया पर एक खबर सुनने को मिली और उस खबर के अनुसार, बीसीसीआई के आलाकमान बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को बतौर रिप्लेसमेंट भेज सकते हैं। हालांकि अभी तक अक्षर पटेल के नाम पर किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अक्षर पटेल के नाम पर पहले भी हो चुकी है चर्चा
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब वर्ल्डकप (World Cup) के स्क्वाड में अक्षर पटेल (Axar Patel) के नाम की चर्चा हो रही है इसके पहले भी जब एशिया कप का स्क्वाड ऐलान किया गया था उसमें अक्षर पटेल को शामिल किया गया था। अक्षर पटेल ने एशिया कप में टीम इंडिया की तरफ से खेला था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वो चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया।
एशिया कप में अक्षर पटेल (Axar Patel) के रिपलेसमेंट के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था और फिर बाद में वर्ल्डकप की स्क्वाड में उनकी जगह पर अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन को तरजीह दी गई।
इसे भी पढ़ें – धोनी का नाम बदनाम करने पर तुले हैं लोग, मकान-पैसे का लालच देकर किया घिनौना काम