Asia Cup
Asia Cup

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों श्रीलंका दौरे पर एशिया कप (Asia Cup) खेलने के लिए गई हुई है और इस पूरे एशिया कप में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुँच चुकी है और फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका के साथ 17 सितंबर को कोलंबो में होगा। लेकिन इस एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग गया है, दरअसल बात यह है कि, एशिया कप (Asia Cup) फाइनल से पहले ही टीम इंडिया का एक अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

इस खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की शक्ति आधी हो गई है और अब तो फाइनल मैच में भी हार का डर सता रहा है। हाल ही में खेले गए सुपर 4 स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया का दिग्गज ऑलराउंडर चोटिल हो गया है और इसके साथ ही डर सता रहा है कि, कहीं ये खिलाड़ी विश्वकप (World Cup) से भी बाहर न हो जाए।

Advertisment
Advertisment

एशिया कप में चोटिल हुए अक्षर पटेल

Washington Sundar & Axar Patel
Washington Sundar & Axar Patel

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए हैं। अक्षर पटेल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस दरमियान कई बार मेडिकल टीम को उनकी मदद के लिए मैदान में आना पड़ा था।

अक्षर पटेल की इंजरी को लेकर अभी कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है और इसके साथ ही अभी यह भी क्लियर नहीं हुआ है कि वो 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे या नहीं। लेकिन बीसीसीआई की कमेटी ने अक्षर पटेल की जगह पर बैकअप खिलाड़ी को श्रीलंका भेज दिया है और वह खिलाड़ी जल्द ही श्रीलंका में टीम के साथ जुड़ सकता है।

वाशिंगटन सुंदर करेंगे अक्षर पटेल को रिप्लेस

अगर बात करें स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट की तो उनकी जगह पर बीसीसीआई ने युवा ऑफ स्पिनर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को स्क्वाड के साथ जोड़ने का फैसला किया है और सुंदर जल्द ही स्क्वाड के साथ जुड़ भी सकते हैं।

अगर टीम मैनेजमेंट फाइनल मैच में वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल करती है तो यह टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि श्रीलंका की टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) उन सभी खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है वाशिंगटन सुंदर का वनडे रिकॉर्ड

अगर बात करें वाशिंगटन सुंदर के वनडे क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने वनडे करियर में खेले गए 16 मैचों की 14 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 27.18 की औसत और 5. 05 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर ने 16 मैचों की 9 पारियों में 29.12 की बेहतरीन औसत से 233 रन बनाए हैं। इस दौरान सुंदर के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप चैंपियन बनने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेगी टीम इंडिया, ईशान किशन सहित इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...