Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से ये 29 वर्षीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना पाने में विफल रहे हैं। इसका असर पाक टीम के प्रदर्शन के ऊपर भी पड़ा है। यह टीम बाबर की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 से पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई।

इसी बीच बाबर आजम (Babar Azam) का खराब फॉर्म एक बार फिर बरकरार है। बीते दिन फैसलाबाद में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान ये खिलाड़ी स्कूली स्तर के गेंदबाजों के सामने नौसखियों की तरह आउट हो गए। इसका वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैंस उन्हें काफी खरी खोटी सुना रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

नौसखिए गेंदबाजों के सामने भी Babar Azam रहे फ्लॉप

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल ये एक प्रैक्टिस मैच का है। फैसलाबाद में ये मुकाबला खेला जा रहा था। दरअसल पाकिस्तान के खिलाड़ी इस समय चैंपियंस कप खेलने की तैयारी में हैं। उसी के तहत लायन चैंपियंस और पीसीबी स्टालियंस का आमना-सामना होना है। उसी को लेकर इन दोनों के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा था।

इस दौरान बाबर बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित हुए। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 20 गेंदों में 20 रन बनाकर चलते बने। बाबर युवा स्पिनर की सीधी गेंद पर स्कूप शॉट लगाने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो गए। यह शॉट काफी खराब था, जिसका खामियाजा पाकिस्तानी खिलाड़ी को भुगतना पड़ा।

चैंपियंस कप में इस टीम से खेलेंगे

12 सितंबर से पाकिस्तान में चैंपियंस कप 2024 (Champions Cup 2024) की शुरुआत होने वाली है। वुल्वस और पैंथर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। वहीं दूसरा मैच लायन चैंपियंस और पीसीबी स्टालियंस के बीच होना है। बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) पीसीबी स्टालियंस की टीम का हिस्सा हैं। इस टीम की कमान युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के हाथों में रहने वाली है। इस टीम के मेंटर शोएब मलिक हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड जीत सकते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, कोहली-रोहित का नाम शामिल नहीं