साल 2025 में ICC पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में Champions Trophy जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने की तैयारी में है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है, कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, ICC जल्द ही Champions Trophy के लिए शेड्यूल का भी ऐलान कर सकता है।
Champions Trophy 2025 को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। कहा जा रहा है कि, Champions Trophy के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी से ही अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है।
Champions Trophy में ये खिलाड़ी करेगा पाकिस्तान की कप्तानी
Champions Trophy 2025 कि मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है और इसी वजह से पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए हर एक संभव प्रयास कर रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो Champions Trophy के लिए पाकिस्तान की मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्टेड करना शुरू कर दिया है।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को सौंप सकता है। बाबर लंबे समय तक टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़े थे और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इन्हें ही कप्तानी मिलनी चाहिए।
Babar Azam दोबारा बनेंगे टीम के कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2020 में सरफराज अहमद को टीम के कप्तान पद से हटाते हुए उनकी जगह पर बाबर आजम (Babar Azam) को टीम का कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन साल के वर्ल्डकप में मिली करारी शिकस्त के बाद बाबर आजम को कप्तान के पद से हटाते हुए इनकी जगह पर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। मगर फिर मैनेजमेंट ने एक मर्तबा अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी की काबिलियत पर यकीन करते हुए टीम की कप्तानी सौंप दी है।
बतौर कप्तान कुछ इस प्रकार है Babar Azam का प्रदर्शन
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बतौर कप्तान प्रदर्शन की तो एक कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन मिला जुला था। बाबर आजम ने बतौर कप्तान अपने अभी तक के करियर में 43 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है और इसमें से 26 मैचों में टीम को जीत मिली है तो वहीं 15 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मुकाबला टाई तो वहीं एक मुकाबला बेनतीजा साबित हुआ है।
इसे भी पढ़ें – अपना अंतिम IPL खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी, इस तारीख को खेलेंगे CSK के लिए अपना विदाई मैच