Bad news came before the start of Afghanistan T20 series, Tilak Varma out of the team

Tilak Varma: गुरुवार 11 जनवरी यानी आज से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. ये सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए आखिरी टी-20 सीरीज है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी, दूसरा मुकाबला 14 जनवरी और तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा.

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि, इस सीरीज के पहले मुकाबले से पहले तिलक वर्मा (Tilak Varma) के फैंस को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है.

टीम से बाहर हुए तिलक वर्मा

Bad news came before the start of Afghanistan T20 series, Tilak Varma out of the team

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 मुकाबले में मौका दिया गया है और इसी वजह से उन्हें रणजी ट्रॉफी के अपनी टीम के दूसरे मुकाबले से बाहर होना पड़ गया है. दरअसल, तिलक वर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 टीम के हिस्सा हैं और इसी वजह से रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी टीम हैदराबाद के अगले मुकाबले से बाहर होना पड़ गया है.

हैदराबाद की टीम 12 जनवरी से अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली है. बता दें कि फिलहाल तिलक वर्मा एक शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मुकाबले में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने नागालैंड के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी. वहीं अब फैंस को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में तिलक वर्मा से एक अच्छी पारी की उम्मीद है.

कुछ ऐसा है तिलक वर्मा का इंटरनेशनल करियर

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने आईपीएल 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बदौलत उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला और टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है.

तिलक वर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 4 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 22 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में अब तक तिलक वर्मा ने कुल 15 मुकाबले खेले हैं जिसके 14 पारियों में 34 की औसत से 310 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान टी20 सीरीज शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, अचानक शिवम दुबे की हुई टीम से छुट्टी, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki