IND vs ENG: भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका 5वां मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया अभी इस सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर भी पहले स्थान पर पहुंच गई है।
बता दें कि, सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला रांची के मैदान पर खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत मिली थी। वहीं, धर्मशाला टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसके चलते टीम से 5 दिग्गज खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह की हो रही है वापसी
भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की 5वें टेस्ट मैच में वापसी हुई है और उन्हें स्क्वाड में दोबारा शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह लगातार 3 टेस्ट मैच खेलने के बाद चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे और उन्हें आराम दिया गया था।
बुमराह की जगह इस मुकाबले में युवा गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन अब बुमराह की वापसी हो रही है, जिसके चलते आकाश दीप को टीम से बाहर किया जा सकता है।
इन 6 दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बदलाव कर सकते हैं और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल कर सकते हैं, जिसके चलते आकाश दीप की टीम से छुट्टी हो सकती है।
जबकि इसके अलावा 5 और खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में नहीं मिल पाएगा, जिसके चलते इस टेस्ट मैच में 5 खिलाड़ियों को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। जिसमें मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, केएस भरत और देवदत्त पडिकल का नाम शामिल हो सकता है।
धर्मशाला टेस्ट में यह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज।
ये है 5 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।