Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

DC vs CSK मैच से आई बुरी खबर, धोनी का चहेता स्पिनर हुआ चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर संदेह

DC vs CSK मैच से आई बुरी खबर, धोनी का चहेता स्पिनर हुआ चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर संदेह 1

DC vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है और अबतक इस सीजन कुल 12 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। बता दें कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जा रहा है।

सीएसके अबतक आईपीएल 2024 में 2 मैच खेली है और दोनों मैचों में टीम को जीत मिली है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत अबतक खराब रही है और टीम को अपने पहले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, आईपीएल में टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी चोटिल हो गया।

धोनी का चहेता स्पिनर हुआ चोटिल!

DC vs CSK मैच से आई बुरी खबर, धोनी का चहेता स्पिनर हुआ चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर संदेह 2

बता दें कि, आईपीएल 2024 में अबतक कई खिलाड़ी चोट के चलते पुरे सीजन से बाहर हो चुकें हैं। जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है। वहीं, इस बीच दिल्ली और चेन्नई (DC vs CSK) के मुकाबले से पहले धोनी का चहेता स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

आपको बता दें कि, कुलदीप यादव एक समय पर धोनी के पसंदीदा स्पिनर गेंदबाज रह चुकें हैं। लेकिन आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव को निगल हो गया है। जिसके चलते दिल्ली और टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं कुलदीप यादव

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाना है। जबकि आईपीएल के तुरंत बाद 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। लेकिन कुलदीप यादव की चोट अब टीम इंडिया की समस्या बड़ा सकती है।

क्योंकि, अगर कुलदीप यादव की चोट गंभीर होती है तो उन्हें आईपीएल सहित टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है। हालांकि, अब देखना होगा कि, कुलदीप यादव आईपीएल के कितने मैच से चोट के चलते बाहर रहते हैं।

कुलदीप यादव का आईपीएल और टी20I करियर

बात करें अगर कुलदीप यादव के आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक आईपीएल में 75 मैच खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 74 विकेट है। कुलदीप यादव का आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट है। वहीं, कुलदीप यादव अबतक टीम इंडिया के लिए 35 टी20 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 14 की औसत से 59 विकेट हासिल किए हैं। कुलदीप यादव का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 रन देकर 5 विकेट बेस्ट स्पेल है।

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’15 चौके-12 छक्के’, हैदराबाद के लिए किलर बने मिलर, तो दूसरे हार्दिक ने नाक के नीचे से छीनी जीत, 7 विकेट से जीती गुजरात

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!