BCCI की सलाहकार समिति ने गौतम गंभीर से पूछे ये 3 सवाल, KKR मेंटोर ने ये जवाब देकर जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। जिसके चलते टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश जोरों पर है।

बता दें कि, हेड कोच की रेस में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी आगे चल रहे हैं। जबकि हेड कोच की इंटरव्यू के लिए मंगलवार को CAC ने तीन बड़े सवाल पूछे। जिसका जवाब गंभीर ने बहुत ही शानदार तरीके से दिया और सभी भारतीय फैंस का दिल जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

CAC ने Gautam Gambhir से पूछे ये 3 सवाल

BCCI की सलाहकार समिति ने गौतम गंभीर से पूछे ये 3 सवाल, KKR मेंटोर ने ये जवाब देकर जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 2

टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए मंगलवार को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का इंटरव्यू क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने लिया। इस दौरान गंभीर से तीन बड़े सवाल पूछे गए। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर से कुछ इस प्रकार के सवाल पूछे गए- 1. टीम के कोचिंग स्टाफ के संबंध में आपके क्या विचार हैं?

2. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में कुछ उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ आप परिवर्तन के चरण को कैसे संभालेंगे? 3. विभाजित कप्तानी, कार्यभार प्रबंधन से संबंधित फिटनेस मापदंडों और आईसीसी ट्रॉफी जीतने में टीम की विफलता को संबोधित करने पर आपके क्या विचार हैं?

गंभीर ने भी दिया शानदार जवाब

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने CAC द्वारा पूछे गए सवालों का शानदार जवाब दिया। क्योंकि, मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर ने सभी सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, फिटनेस टेस्ट को बस एक मापदंड रखा जाए। लेकिन जो खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। उसे यो-यो टेस्ट के चलते बाहर ना किया जाए।

Advertisment
Advertisment

जबकि उन्होंने कहा कि, आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले में हारती है। लेकिन गंभीर के मुताबिक खिलाड़ियों को बड़े मैचों के प्रेशर के बारे में बताना होगा। जबकि सीनियर खिलाड़ियों के नाम पर टीम में किसी भी खिलाड़ी को बोझ नहीं बनाया जाना चाहिए। जो अच्छा प्रदर्शन करेगा बस उसे ही टीम में मौका मिले।

KKR को बना चुकें चैंपियन

आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम का मेंटोर बनाया था और गंभीर के मेंटोर बनते ही टीम 10 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में सफल रही। जबकि इससे पहले ही गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को 2 बार चैंपियन बना चुकें हैं।

Also Read: BCCI को पसंद नहीं आया गौतम गंभीर का इंटरव्यू, इस गुमनाम दिग्गज ने किया जय शाह को इम्प्रेश, अब ये अंजान बनेगा भारत का कोच