T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन खेला जा रहा है लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी खुमार पर अब क्रिकेट समर्थकों के बीच में देखा जा सकता है.

आईपीएल 2024 के सीजन के बीचों-बीच बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप स्क्वाड को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है. जिसके अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए यह 5 खिलाड़ी जरूर खेलते हुए नज़र आएंगे. सबसे दिलचस्प बात यह है कि बीसीसीआई (BCCI) ने इस बात का ऐलान किसी ट्वीट के माध्यम से नहीं बल्कि एक वीडियो पोस्ट करके किया है.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने जारी किया वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून से होने का रही है. ऐसे में भारत में आईसीसी इवेंट के राइट्स मौजूदा समय में स्टार स्पोर्ट्स के पास मौजूद है. जिसके चलते स्टार स्पोर्ट्स ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए एक प्रोमो वीडियो जारी किया है. जिसमें टीम इंडिया के 5 सुपर स्टार कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दिखाई दे रहे है. जिसके चलते कुछ क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि स्टार स्पोर्ट्स को गुप्त जानकारी है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह 5 खिलाड़ी जरूर टीम स्क्वाड में मौजूद होंगे.

विराट और रोहित निभा सकते है टीम इंडिया के बड़ी जिम्मेदारी

T20 World Cup 2024

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने साथ ओपनिंग पार्टनर के तौर पर विराट कोहली को मौका दे सकते है. विराट कोहली (Virat Kohli) को अगर कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने का मौका देते है तो इससे टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलने वाली टीम का बैलेंस काफी अच्छा हो जाता है और टीम फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह को भी प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े : भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेले थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन अब चोट के चलते T20 WORLD CUP 2024 करेंगे मिस, IPL से भी हुए OUT