Team India

Team India : मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के सभी स्टार खिलाड़ी किसी इंटरनेशनल दौरे पर ना जाकर दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल क्रिकेट में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को जून महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका रवाना होना है.

वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को जुलाई महीने में ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा करना है. श्रीलंका (Srilanka) दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. जिसमें सिलेक्शन कमेटी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ स्टार खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला कर सकती है. मीडिया में छपी कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में 9 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के टीम स्क्वाड से चुनने का फैसला कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका में होने वाले वनडे सीरीज में केएल राहुल होंगे टीम के कप्तान

Team India

जुलाई के महीने में होने वाले श्रीलंका (दौरे के वनडे सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी टीम के कप्तान के तौर पर केएल राहुल को चुन सकती है. केएल राहुल (KL Rahul) ने इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए वनडे सीरीज में भी टीम की कप्तानी की थी. साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए वनडे सीरीज में केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2-1 के अंतर से जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में सिलेक्शन कमेटी केएल राहुल को एक और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंप सकती है.

CSK और MI के इन 9 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए चुने जाने वाले 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में मुंबई इंडियंस के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज किशन किशन, मिडिल ऑर्डर बैटर के रूप में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और नेहाल वढ़ेरा, तेज गेंदबाज के रूप में आकाश मढ़वाल जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में से अजीत अगरकर श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को मौका देते हुए नजर आ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे के वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढ़ेरा, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, आकाश मढ़वाल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और मयंक यादव

यह भी पढ़े : टीम में रहने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन बने बैठे हैं IPL में अपनी टीम के कप्तान, फ्री की उड़ा रहे मौज