BCCI is preparing to remove not only Ishan Kishan, but also these 3 players from the central contract list.

IPL के लिए खुद को बचाकर रखने की फितरत की वजह से ईशान किशन (Ishan Kishan) ही नहीं कई भारतीय टीम के लिए खेल रहे खिलाड़ी हैं जो रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। खिलाड़ियों के इस रवैये से BCCI  नाराज है। ऐसे खिलाड़ियों पर बीसीसीआई कार्रवाई कर सकती  है। हाल ही में तीसरे टेस्ट से पहले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन के नाम बदले जाने के मौके पर BCCI  सचिव जय शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी को हर हाल में रणजी ट्रॉफी खेलना होगा।

इसका पालन नहीं करने पर BCCI  कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा अगर कोई खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट के फैसले को नहीं मानता है तो सेलेक्टर्स और चेयरमैन को खुद ही फैसला लेने की छूट दी जाएगी। शाह के इस बयान के बाद भी ईशान समेत कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाए रखा है।

Advertisment
Advertisment

ईशान समेत ये खिलाड़ी हैं रणजी से दूर सिर्फ ईशान किशन ही नहीं, बल्कि इन 3 खिलाड़ियों को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करने की तैयारी में है BCCI 1

ईशान किशन (Ishan Kishan) ही नहीं BCCI कई सारे खिलाड़ी से नाराज चल रहा है। इसमें हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर और यजुवेंद्र चहल का नाम शामिल है। यह सभी खिलाड़ी पूरी तरीके से फिट हैं और BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी इनका नाम शामिल है। इतना ही नहीं यह चारों खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया में किसी ना किसी फॉर्मेट में शामिल रहते हैं। इसके बाद ये सभी खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। ये सभी इस सीजन में एक भी भी मैच नहीं खेला है। BCCI  इन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकता है।

IPL खेलने पर भी लग सकता है रोक

मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक BCCI ऐसे खिलाड़ियों को IPL  खेलने पर पाबंदी लगा सकता है। खबर है कि BCCI  रणजी को लेकर काफी सक्रिय है। वह किसी भी कीमत पर इससे समझौता करने को तैयार नहीं हैं। BCCI  रणजी को लेकर एक नया नियम लेकर आ सकती है, जिसमें राष्ट्रीय सेवा से दूर खिलाड़ी जो पूरी तरीके से फिट हैं। उन्हें रणजी के एक सीजन में कम से कम पांच मैच खेलना अनिवार्य होगा, तभी वह IPL  खेलने के पात्र होगा। अगर ऐसा होता है तो चहल, ईशान, दीपक चाहर और हार्दिक पंड्या को इस साल IPL से बाहर बैठना पड़ेगा।

कब जारी होगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

बीसीसीआई हर साल मार्च में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करता है। 2023-24 सत्र के लिए भी बीसीसीआई मार्च में  लिस्ट जारी कर सकता है। ए प्लस लिस्ट में रहने वाले खिलाड़ी को BCCI  7 करोड़, ए में रहने वाले खिलाड़ी को 5 करोड़, ग्रेड बी में 3 करोड़ और ग्रेड सी वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ मिलता है। हार्दिक पंड्या ग्रेड ए और ईशान, चाहर व चहल ग्रेड सी में हैं।

यह भी पढे़ंःIPL 2024 शुरू होने से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, रोहित शर्मा टीम से किये गए बाहर, अब हार्दिक नहीं, धोनी बने कप्तान

Advertisment
Advertisment