ipl-2024 Star sports all time squad not rohit sharma but ms dhoni became captain virat kohli lost his opening slot

IPL 2024: अब से कुछ ही हफ्तों बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ शुरु होने वाला है। दरअसल हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2024 (IPL 2024) की, जो एक बार फिर फैंस को इंटरटेन करने के लिए आ गया है। अब तक इसके 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। सभी एक से बढ़कर एक रहे। चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक संयुक्त रूप से पांच ट्रॉफी अपने नाम किए। बीते दिन स्टार स्पोर्ट्स ने ऑल-टाइम 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुना। इनमें किन खिलाड़ियों को स्थान मिला, आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जानते हैं।

एमएस धोनी को मिली टीम की कमान

MS Dhoni CSK
MS Dhoni CSK

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की अगर बात होगी, तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम उस सूची में सबसे ऊपर आएगा। “थाला” के नाम से मशहूर 42 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी कप्तानी में सीएसके को रिकॉर्ड 13 बार प्लेऑफ व 12 बार फाइनल में पहुंचाया। इसमें से 5 दफा इस टीम ने खिताब अपने नाम किया। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनकी नजरें छठे खिताब पर होंगी। इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स ने अपनी ऑल-टाइम 15 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान धोनी के हाथों में सौंपी है। इस खबर ने माही के तमाम फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया होगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के बाद टीम इंडिया को लगा एक और तगड़ा झटका, मुंबई का ये खिलाड़ी भी चोटिल होकर टीम से बाहर

विराट कोहली समेत ये खिलाड़ी प्लेइंग-11 में शामिल

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई ऑल-टाइम 15 सदस्यीय स्क्वॉड में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीसरे नंबर पर उन्होंने किंग कोहली यानि विराट कोहली को रखा है। चौथे नंबर पर मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचाने जाने वाले एबी डीविलियर्स ,पाचवें पर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना, छठे पर कप्तान एमएस धोनी, सातवें पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, आठवें पर रवींद्र जडेजा, नौवें नंबर पर राशिद खान, दसवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह व ग्यारहवें नंबर पर लसिथ मलिंग को जगह दी है। इसके अलावा यूनिवर्स बॉस यानि क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को इमपैक्ट प्लेयर के तहत टीम का हिस्सा बनाया गया।

स्टार स्पोर्ट्स ऑल-टाइम 15 सदस्यीय आईपीएल स्क्वॉड:

डेविड वार्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

इमपैक्ट प्लेयर: क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

Advertisment
Advertisment

 

सरफराज खान को IPL में किया जाएगा शामिल, इन 2 टीमों के बीच शुरू हो गई जंग, इतने करोड़ देकर खरीदा जाएगा