BCCI
BCCI

मौजूदा समय में बीसीसीआई (BCCI) यानि कि बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इंडिया दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और टीम इंडिया (Team India) दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। वर्तमान समय में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने नाम का डंका बजा रहे हैं और इन्हीं खिलाड़ियों की वजह से पूरे विश्वभर में टीम इंडिया की प्रसिद्धि है।

खिलाड़ियों की प्रसिद्धि का सीधे तौर पर फायदा बीसीसीआई (BCCI) को होता है और इसके अलावा बीसीसीआई आईपीएल (IPL)  को होस्ट करती है। आईपीएल के जरिए भी बीसीसीआई बहुत ही मोटी कमाई करती है। मौजूदा समय में आईसीसी के रेवेन्यू शेयर में सबसे बड़ा योगदान बीसीसीआई का है।

लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के पास पैसों का इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं है वो कई खिलाड़ियों को टीम में करोड़ों की फीस देकर सिर्फ पानी पिलाने के लिए रखे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर साल करोड़ों की फीस लेकर भी बीसीसीआई (BCCI) के किसी काम नहीं आ रहे हैं।

इन खिलाड़ियों पर व्यर्थ पैसा बहा रही है बीसीसीआई

Mohammad Shami
Mohammad Shami

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लगभग हर एक सीरीज और टूर्नामेंट में चयनकर्ताओं के द्वारा शामिल किया जाता है। लेकिन किसी भी टूर्नामेंट और सीरीज में इस खिलाड़ी को पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं और ऐसे में ये सिर्फ टीम एक लिए एक एक्स्ट्रा प्लेयर के तौर पर ही नजर आते हैं।

मोहम्मद शमी को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सालाना अनुबंध में “ए” कैटेगरी में रखा है और “ए” कैटेगरी के सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई हर साल 5 लाख रुपए का सालाना भुगतान करती है। इसके अलावा इन खिलाड़ियों को अलग से प्रति मैच खेलने के लिए मैच फीस भी दी जाती है।

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लंबे समय से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे और इनकी गैरहाजिरी में टीम के लिए अन्य खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर अब श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल भी किया जाता है तो इन्हे पूरे टूर्नामेंट बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।

श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सालाना अनुबंध की सूची में “बी” कैटेगरी में रखा है और “बी” कैटेगरी के सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से सालाना 3 करोड़ का भुगतान किया जाता है।

सूर्यकुमार यादव

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन टी 20 बल्लेबाजों मे से एक सूर्यकुमार यादव (suryakumar Yadav) को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सालाना अनुबंध सूची में “बी” श्रेणी में रखा है और “बी” श्रेणी के सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से सालाना 3 करोड़ का भुगतान किया जाता है।

सूर्यकुमार यादव ने टी 20 के अलावा किसी भी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, अब ऐसे में एक फॉर्मेट के लिए इतना बड़ा भुगतान करना सिर्फ और सिर्फ पैसों की बर्बादी ही नजर आती है।

इसे भी पढ़ें – अब भारत को वर्ल्ड कप जीतने से कोई नहीं रोक सकता, 1975 विकेट और 11 हजार रन बनाने वाले ऑलराउंडर की हुई टीम में एंट्री