टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने T20 World Cup की टीम में जगह नहीं दी है। हालांकि मैनेजमेंट ने इन्हें T20 World Cup के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर रखा हुआ है। शुभमन गिल को जब टीम इंडिया के लिए नहीं चुना गया था तो मैनेजमेंट को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
मगर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर चलाई जा रही है कि, T20 World Cup में शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका मिल सकता है और वो दिग्गज खिलाड़ी को स्क्वाड से रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इन्हें T20 World Cup की स्क्वाड के साथ जोड़ने का फैसला कर सकते हैं। शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा KKR के खिलाफ मैच के पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे, इसी वजह से उस मैच में रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए दिखाई दिए थे। मीडिया सोर्स में यह दावा किया जा रहा है कि, रोहित शर्मा फिंगर इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से शुभमन को मौका दिया जा सकता है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rohit Sharma
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा एक तो चोटिल हो गए हैं और दूसरा उनका हालिया प्रदर्शन भी कुछ ठीक नहीं है। इसी वजह से अब उन्हें रिप्लेस करने की मांग उठाई जा रही है। कहा जा रहा है कि, शुभमन गिल (Shubman Gill) रोहित शर्मा को एक बल्लेबाज के तौर पर रिप्लेस कर सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ पर मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त करने के बारे में विचार कर सकती है।
कुछ इस प्रकार है Shubman Gill का प्रदर्शन
अगर बात करें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हालिया प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है और इसी वजह से इन्हें T20 World Cup में चुनने की मांग कर रहे हैं। शुभमन गिल ने इस सत्र में खेले गए 11 मैचों की 11 पारियों में 32.20 की औसत और 137.61 के स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियाँ भी निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – मार्क बाउचर-हार्दिक पांड्या सहित इन 4 दिग्गजों को निकालेगी मुंबई इंडियंस, बने थे हार की सबसे बड़ी वजह