BCCI took a strange step, kept the test match in the middle of IPL, it was necessary for all the senior players to play

BCCI: भारत के सबसे क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल (IPL 17th Season) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरु होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी खिलाड़ी और फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने रेड बॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने का ऐलान कर दिया है। जिसमें सभी सीनियर खिलाड़ियों का खेलना अनिवार्य है।

बोर्ड के इस फैसले से कुछ फैंस खुश हैं तो वहीं ज्यादातर फैंस काफी नाराज हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के बीचों-बीच किस रेड बॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

BCCI ने लिया अजीबोगरीब फैसला!

BCCI took a strange step, kept the test match in the middle of IPL, it was necessary for all the senior players to play

दरअसल, आईपीएल के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आमने सामने होंगी। आईपीएल को लेकर सभी खिलाड़ी और फैंस काफी उत्साहित हैं। मगर इन्हीं सब चीजों के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने रेड बॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने का फैसला कर लिया है। इस रेड बॉल टूर्नामेंट का आगाज 29 मार्च से होने जा रहा है। हालांकि यह टूर्नामेंट भारतीय पुरुष खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि महिला खिलाड़ियों के लिए है।

29 मार्च से शुरू होने महिलाओं का रेड बॉल टूर्नामेंट

क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) महिला खिलाड़ियों का रेड बॉल टूर्नामेंट (Women’s Red Ball Tournament) कराने की तैयारी कर रही है, जिसका आगाज 29 मार्च से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 क्षेत्रों की टीमें हिस्सा लेंगी। उनमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और पूर्वोत्तर की टीमें होंगी।

इस टूर्नामेंट में पांच मैच होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने ऑफिसियली इस बात का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की सभी खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल (WPL) खेलने में व्यस्त हैं।

Advertisment
Advertisment

डब्ल्यूपीएल खेल रही हैं सभी महिला खिलाड़ी

इन दिनों भारत में महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय महिला टीम की सभी सीनियर खिलाड़ी खेल रही हैं। डब्ल्यूपीएल सीजन 2 यानी डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) का आगाज 23 फरवरी से हुआ है और अब तक इसमें कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। इसका फाइनल 17 मार्च को खेला जाना है। मालूम हो कि डब्ल्यूपीएल सीजन 1 की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रही थी।

यह भी पढ़ें: यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स के जबड़े से छीना मैच, 6 विकेटों से शानदार जीत हासिल की, ग्रेस हैरिस की आतिशी पारी