विराट कोहली (Virat Kohli): इंडियन टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अभी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जिसके चलते विराट कोहली को 1 जून से खेले वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में चुना गया है।
कोहली के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुआ उम्मीद जताई जा रही है कि, कोहली टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बना सकते हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Virat Kohli ने संन्यास को लेकर दिया अपना जवाब
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के सबसे महान खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू में अपने संन्यास लेने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, “एक बार जब मेरा क्रिकेट करियर ख़त्म हो जाएगा। तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे।” कोहली के इस बयान से मालूम होता है कि, अभी कोहली कुछ और साल इंटरनेशनल और आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे।
जबकि कोहली ने अपने बयान में आगे कहा कि, “यह मेरे लिए काफी सरल है, मैं यह सोचकर अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता कि अगर मैंने अपने करियर में ऐसा किया होता तो क्या होता। मेरे लिए यह क्रिकेट में कोई भी अधूरा काम न छोड़ने और बाद में पछताने से बचने के बारे में है। जैसा कि मैं कर रहा हूं।”
Virat Kohli said – "Once I'm done in my cricket career, I'll be gone, you won't see me for a while". pic.twitter.com/6tqZ4oi5zK
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 15, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में कोहली से है उम्मीद
वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से टीम इंडिया को काफी उम्मीद होगी। क्योंकि, कोहली का अबतक खेले गए साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप से बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी कोहली ने कई बेहतरीन पारियां खेली थी। जिसके चलते इस बार कोहली से टीम इंडिया और रोहित शर्मा को एक बार फिर काफी ज्यादा उम्मीद होगी। कोहली अबतक टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं और वह भी चाहेंगे कि, टीम इस बार चैंपियन बने।
आईपीएल में गरज रहा विराट का बल्ला
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली अबतक 13 मैचों में 66.10 की औसत और 155.16 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बना चुकें हैं। कोहली ने इस सीजन 5 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। जबकि वह आईपीएल 2024 में छक्के लगाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।