Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत की युवा टीम जाएगी ऑस्ट्रेलिया, रोहित की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान, तो विराट-बुमराह को मिलेगा आराम

before-the-border-gavaskar-trophy-indias-junior-team-will-go-to-australia-this-player-will-lead

India Tour Of Australia 2024-25 : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इसी साल नवंबर के महीने से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरा (India Tour of Australia) पर जाना है। इस सीरीज में भारत के सभी सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है।

लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के साथ ही एक अन्य सीरीज की चर्चा शुरू हो गई है, जिसमें सभी सीनियर खिलाड़ी रेस्ट करते दिख सकते हैं और उनकी जगह युवाओं को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कौनसी सीरीज खेले जाने की बात कही जा रही है।

इस दिन शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Before the Border-Gavaskar Trophy, India's youth team will go to Australia, this player will be the captain in place of Rohit, then Virat-Bumrah will get rest

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के तमात सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी खेलते दिख सकते हैं।

लेकिन इस सीरीज से पहले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया (India A vs Australia A) की ए टीमों के बीच टेस्ट सीरीज होने की बात कही जा रही है, जिसमें न रोहित शर्मा (Rohit Sharma), न विराट कोहली (Virat Kohli) और न ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खेलते दिखाई देंगे।

ए टीमों के बीच खेली जाएगी टेस्ट सीरीज!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दोनों देशों की ए टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है। चूंकि ज्यादातर मौकों पर ए टीम में युवा खिलाड़ी ही खेलते दिखाई देते हैं।

इस टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को सौंपी जा सकती है, जोकि इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में इंडिया ए के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में कई युवाओं को मौका मिल सकता है। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज का आधिकारिक ऐलान कब तक किया जाएगा।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, मयंक यादव, आकाश दीप और यश दयाल।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रहे रफ्तार के सौदागर, महज़ 5 दिनों के अंदर लाखों में पहुंची मयंक यादव की फैन फॉलोइंग

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!