Speed traders are making a splash on social media too, Mayank Yadav's fan following reaches lakhs in just 5 days

Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में डेब्यू करते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। मयंक ने अब तक महज दो मैच ही खेले हैं, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विश्व भर में अपना नाम रोशन कर दिया है, जिस वजह से उनकी फैन फॉलोविंग दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है।

दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं Mayank Yadav

Speed traders are making a splash on social media too, Mayank Yadav's fan following reaches lakhs in just 5 days

Advertisment
Advertisment

दरअसल, मयंक यादव (Mayank Yadav) ने 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मुकाबले में ही उन्होंने 27 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाकर सभी का ध्यान सभी ओर आकर्षित कर लिया था।

इस दौरान उन्होंने 153 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंक कर इतिहास रच दिया था और अपने दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ उन्होंने 156.7 kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी करके आईपीएल इतिहास के ऑल टाइम बेहतरीन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री मार ली है।

आईपीएल इतिहास के बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच मयंक ने बनाई जगह

मालूम हो कि मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आरसीबी के खिलाफ 156.7 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंक कर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले स्टार गेंदबाजों के बीच अपनी जगह बना ली है। इस समय वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं और इसकी बदौलत उनकी फैन फॉलोविंग भी लाखों में पहुंच गई है। बता दें कि मौजूदा समय में आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद कराने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है।

Advertisment
Advertisment

लाखों में पहुंची मयंक यादव की फैन फॉलोविंग

आईपीएल डेब्यू करने से पहले मयंक यादव (Mayank Yadav) के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सिर्फ 4 हजार फॉलोवर्स थे। लेकिन पहले मुकाबले के बाद सिर्फ एक दिनों में ही यह संख्या 35 हजार + चली गई और अब दूसरे मुकाबले के बाद उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई है।

खबर लिखे जाने तक उनके इंस्टा फॉलोवर्स की संख्या 2 लाख 83 हजार है और अभी उम्मीद है कि यह आंकड़ा जल्द ही 3 लाख के पार पहुंच जाएगा। मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अब तक दो मैचों में 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया है और साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: ये हैं वो 3 बड़े कारण जिसके चलते WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को मिलेंगी जीत