Team India: भारत और इंग्लैंड( India- England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला जारी है। सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में होना है। भारतीय टीम (Team India) का चयन सिर्फ दो मैचों के लिए हुआ है। शेष मैचों के लिए टीम का चयन होना बाकी है। दो मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाकी के मैचों के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों के पास मौका है टीम में शामिल होने का, लेकिन तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका फिटनेस खराब है, नहीं तो टीम में निश्चित तौर पर चुने जाते। इस आर्टिकल में बताते हैं वह तीन खिलाड़ी कौन है जिनके नहीं होने से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।
चोट के चलते टेस्ट नहीं खेल रहे पंड्या
भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya) वनडे विश्वकप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। तब से हार्दिक लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। फिटनेस सही नहीं होने के चलते हार्दिक पंड्या लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। पंड्या ने आखिरी बार इंडिया के लिए टेस्ट मैच 2018 में खेला था।
उसके बाद से लगातार पंड्या चोटिल रह रहे हैं और टेस्ट के लिए जो फिटनेस की जरूरत होती है उसे वह हासिल नहीं करल पाए हैं। हार्दिक पंड्या ने अभी तक 11 टेस्ट मैच की 18 इनिंग्स में 532 रन और 19 पारियों 17 विकेट हासिल किए हैं।
कार एक्सिडेंट में घायल हुए थे पंत
भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में कार एक्सिडेंट में घायल हो गए थे। तब से पंत लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पंत आईपीएल के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। जिस तरीके का पंता टेस्ट में प्रदर्शन रहा है उस हिसाब से पंत फिट रहते ते निश्चित ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देते।
पंत ने अबतक 33 मैचों की 56 पारियों में 2271 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 159 का रहा है। पंत के बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुका है।
सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा मौका
चोट की वजह से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) अगर फिट रहते तो Team India के टेस्ट टीम में शामिल हो सकते थे, लेकिन वह अफ्रीका सीरीज के दौरान घायल हो गए थे। सूर्या अब सीधे आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्य कुमार को अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेलने को मौका मिला है जिसमें उन्होंने 8 रन बनाया है।