Big Breaking India's 15-member team announced for T20 World Cup 2024 by bcci

T20 World Cup 2024: अब से कुछ ही हफ्तों के बाद क्रिकेट का मेला सजने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की 1 जून से शुरुआत होने वाली है। पहली बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें शिरकत करने वाली हैं। टीम इंडिया (Team India) के ऊपर इस टूर्नामेंट में काफी निगाहें रहने वाली हैं। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करने वाले हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने आगामी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Team India इस दिन करेगी अभियान की शुरुआत

Team India
Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा है। उनके साथ इस ग्रुप में आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। यह टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को करने वाली है। पहला मैच उनका आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है। वहीं उनकी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ हाई वोल्टेज मैच 9 जून को खेला जाएगा। न्यूयॉर्क का मैदान इस महामुकाबले के मेजबानी करने वाला है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार रहने वाला है।

रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रोहित शर्मा के हाथों में भारतीय टीम की कमान सौंपी है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने पिछले साल एकदिवसीय वर्ल्ड कप के दौरान अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार 140 करोड़ से भी अधिक भारतवासियों की उम्मीदें हिटमैन से यही होगी कि वह अपनी कप्तानी में भारत को खिताब जिताए। देखना है ऐसा करने में वह सफल रहते हैं या नहीं।

बीसीसीआई ने किया 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। रिंकू सिंह और शुभमन गिल को स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है। इन दोनों के साथ-साथ आवेश खान और खलील अहमद को बैकअप के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा केएल राहुल को जगह नहीं दी है। साथ ही संजू सैमसन शिवम दुबे को इसमें मौका दिया गया है।

यहां देखें ट्वीट:

टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

बैकअप: शुभमन गिल, रिंंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

 

यह भी पढ़ें: ‘तुमने मुझे क्यों….’, DC vs MI मैच के पहले आपस में भिड़े पृथ्वी शॉ और कोच पोंटिंग