बिग ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, 15 नहीं बल्कि 19 खिलाड़ियों को दी गई जगह 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जबकि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।

जिसमें बोर्ड ने कुल 19 खिलाड़ियों को जगह दी है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) ही करेंगे। क्योंकि, शाहीन शाह अफरीदी से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई है। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुकाबला भारत के साथ 9 जून को होना है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान टीम के स्क्वाड का हुआ ऐलान

बिग ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, 15 नहीं बल्कि 19 खिलाड़ियों को दी गई जगह 2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलनी है और हम जिस स्क्वाड की बात कर रहे हैं। यह टीम भी इन्हीं दो सीरीज के लिए चुनी गई है। पाकिस्तान ने अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।

बता दें कि, पाकिस्तान टीम आयरलैंड के दौरे पर जा रही है। जहां आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 10 मई से होनी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 मई खेला जाना है। वहीं, इसके बाद पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी२० सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान का आयरलैंड दौरा

10 मई, आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, पहला टी20 मैच, डबलिन
12 मई, आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टी20 मैच, डबलिन
14 मई, आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी20 मैच, डबलिन

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा

22 मई, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला टी20 मैच, हेडिंग्ले, लीड्स
25 मई, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टी20I एजबेस्टन, बर्मिंघम
28 मई, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी20 मैच सोफिया गार्डन, कार्डिफ़
30 मई, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, चौथा टी20 मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन

टी20 वर्ल्ड कप से पहले की है तैयारी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम का शानदार प्रदर्शन रहा था और टीम फाइनल तक का सफर तय की थी। लेकिन इस बार टीम चैंपियन बनने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले पाकिस्तान टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। ताकि टीम की तैयारी में कोई कसर न रह जाए। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को पहला मुकाबला 6 जून को यूनाइटेड स्टेट्स के साथ खेलना है।

Also Read: ब्रेकिंग: आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इमाद-आमिर को भी मिल गई जगह