RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आज प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी स्मृति मंधाना की टीम 1

RCB: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से हुई थी और अब 17 मार्च को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अबतक इस लीग में कुल 18 मैच खेले जा चुकें हैं। अबतक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस महिला टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।

जबकि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स टीम के बीच प्लेऑफ में जाने की होड़ लगी हुई है। बता दें कि, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) को अपना आखिरी लीग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस महिला टीम के साथ खेलना है। तो चलिए जानते हैं कि, RCB महिला टीम WPL 2024 के प्लेऑफ में जगह कैसे बना पाएगी।

Advertisment
Advertisment

RCB को चाहिए केवल एक जीत

RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आज प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी स्मृति मंधाना की टीम 2

डब्लूपीएल 2024 में आरसीबी टीम को अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 मार्च को दिल्ली के मैदान पर खेलना है। अगर इस मुकाबले में टीम जीत हासिल करती है तो आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि, मुंबई को हराना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि, अबतक डब्लूपीएल में मुंबई और बैंगलोर के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं।

जिसमें आरसीबी के भी मैच नहीं जीत पाई है। लेकिन आरसीबी महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना हर हाल में यह मुकाबला जितना चाहेंगी और पहली बार टीम प्लेऑफ में पहुंच कर खिताब जीतने की उमीदों को जिंदा रहेगी। वहीं, आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला हार जाती है तो टीम को गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्भर होना होगा।

तीसरे स्थान पर है RCB

बात करें अगर, WPL 2024 के पॉइंट्स टेबल की तो इस समय दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस 10-10 अंक के साथ पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई है। जबकि आरसीबी की टीम इस समय 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के चलते 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, यूपी चौथे और गुजरात पांचवे स्थान पर काबिज है।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि, पॉइंट्स टेबल पर ग्रुप मैचों के बाद जो पहले स्थान पर रहेगी वह टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा और एलिमिनेटर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

स्मृति मंधाना से होगी टीम को उम्मीद

WPL 2024 के प्लेऑफ में आरसीबी को पहुंचना है तो टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को मुंबई इंडियन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। क्योंकि, अबतक मिली 3 जीत में स्मृति मंधाना का बल्ले से अहम रोल रहा है। स्मृति मंधाना अबतक 7 मैचों में 150.30 की स्ट्राइक रेट और 35.43 की औसत से 248 रन बना चुकी हैं।

Also Read: ‘6,6,6,4,4,4,4…’, रणजी ट्रॉफी फ़ाइनल में श्रेयस अय्यर ने उड़ाया गर्दा, शतक से चूके, लेकिन 85 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों का बनाया भर्ता