'6,6,6,4,4,4,4...', रणजी ट्रॉफी फ़ाइनल में श्रेयस अय्यर ने उड़ाया गर्दा, शतक से चूके, लेकिन 85 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों का बनाया भर्ता 1

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी हाल ही में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें आखिरी 3 टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद अब श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) के फाइनल मुकाबले में मुंबई की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ शानदार 95 रनों की पारी खेली है। श्रेयस अय्यर ने फाइनल मुकाबले में काफी तेज तर्रार पारी खेली। जिसके चलते मुंबई काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

Shreyas Iyer ने खेली तूफानी पारी

'6,6,6,4,4,4,4...', रणजी ट्रॉफी फ़ाइनल में श्रेयस अय्यर ने उड़ाया गर्दा, शतक से चूके, लेकिन 85 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों का बनाया भर्ता 2

Advertisment
Advertisment

रणजी ट्रॉफी 2023-24 का फाइनल मुकाबला वानखेड़े, मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है। फाइनल मैच में मुंबई और विदर्भ की टीम आमने-सामने हुई है। बता दें कि, फाइनल मैच की दूसरी पारी में मुंबई की तरफ से स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेहद ही तूफानी पारी खेली है और विदर्भ के गेंदबाज़ों की जमकर मार लगाई है।

श्रेयस अय्यर ने फाइनल मैच की दूसरी पारी में महज 111 गेंदों में 95 रन बनाए। अय्यर ने इस अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि उन्होंने टेस्ट मैच में 85.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

मुंबई ने बनाई मैच पर अपनी पकड़ मजबूत

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। क्योंकि, मुंबई पहली पारी में 224 रन बनाने में सफल रही थी। जबकि विदर्भ की टीम पहली पारी में 105 रन ही बना सकी और मुंबई ने 119 रनों की पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली।

जबकि दूसरी पारी में मुंबई अभी भी बल्लेबाजी कर रही है और खबर लिखे जाने तक टीम 6 विकेट के नुकसान पर टीम 357 रन बना ली है और टीम दूसरी पारी में 476 रनों की भी बढ़त बना ली है। अभी भी इस मुकाबले में 2 दिन से ज्यादा का समय बचा हुआ है। जिसके चलते मुंबई इस मुकाबले में आसानी से जीत हासिल कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर अब आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे

रणजी ट्रॉफी 2023-24 फाइनल मुकाबले के बाद 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत हो रही है। जिसके चलते अब श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। आईपीएल 2023 में अय्यर चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। जिसके चलते टीम की कप्तानी नितीश राणा ने की थी। लेकिन अब केकेआर की कप्तानी दोबारा अय्यर ही करेंगे।

Also Read: IPL 2024 से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-रोहित ओपनर, तो 5 ऑलराउंडर्स को मौका