Asia Cup (एशिया कप): 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हुई थी और अब एशिया कप धीरे-धीरे अपने अंतिम चरम पर पहुंच रहा है। एशिया कप के सुपर 4 राउंड में अब 10 सिंतबर को भारत का पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलना है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो मैदान पर खेला जाना है। जबकि सुपर 4 राउंड से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में कई बदलाव हुए हैं जबकि एक खिलाड़ी अब सुपर 4 से पहले वापस भारत भी लौट आया है।
बता दें कि, एशिया कप में टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ शानदार 10 विकेट से जीत हासिल कर सुपर 4 में जगह बनाई थी। वहीं, अब टीम में कुछ बदलाव हुए हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं सुपर 4 से पहले टीम इंडिया में कौन से बदलाव हुए हैं।
केएल राहुल की हुई वापसी
एशिया कप के स्क्वाड में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में चुना गया था। लेकिन चोट के चलते केएल राहुल श्रीलंका रवाना नहीं हुए थे। लेकिन अब केएल राहुल पूरी तरह से फिट हैं और टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं। बता दें कि, केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं थे जिसके चलते राहुल एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। जबकि अब सुपर 4 से पहले केएल राहुल टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए दिख सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह वापस पहुंचे श्रीलंका
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल बार टीम इंडिया के वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि, जसप्रीत बुमराह चोट के चलते लगभग एक साल से बाहर चल रहे थे और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अभी हाल ही में हुई टी20 सीरीज में वापसी की थी। जबकि एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया था लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था। वहीं, इसके बाद जसप्रीत बुमराह भारत वापस लौट आए थे और अब सुपर 4 से पहले टीम इंडिया में दोबारा जुड़ गए हैं।
संजू सैमसन लौटे भारत
एशिया कप में संजू सैमसन को बतौर बैकअप खिलाड़ी के रूप में रखा गया था। लेकिन अब केएल राहुल टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं और जिसके चलते अब संजू सैमसन वापस भारत लौटे आए हैं। बता दें कि, संजू सैमसन को वर्ल्ड कप 2023 टीम में मौका नहीं दिया गया है।
एशिया कप 2023 के चुनी गई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ( विकेटकीपर), ईशान किशन ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या ( उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्द कृष्णा।