Both the finalist teams of IPL 2024 are almost decided, there will be a title clash between these two teams on May 26.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और अब लीग का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। बता दें कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अबतक कुल 19 मुकाबले खेले जा चुकें हैं और प्लेऑफ में जाने की रह अब साफ दिख रही है।

अबतक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (MI) एकमात्र टीम है जिसे एक भी जीत नहीं मिली है। जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम अभी तक भी मुकाबला नहीं हारी है। पॉइंट्स टेबल के देखते हुए अभी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, 26 मई को कौन सी 2 टीमें फाइनल में खेलती हुई नजर आएंगी।

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स चल रही है टॉप पर

लगभग तय हो गई हैं IPL 2024 की दोनों फाइनलिस्ट टीमें, 26 मई को ये 2 टीमों के बीच होगी खिताबी टक्कर 1

बता दें कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन अबतक संजू सैमसन (Sanju Samson)  की कप्तानी में बेहद ही शानदार रहा है और टीम अपने पहले 4 मैच में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर चल रही है। राजस्थान रॉयल्स के पास 4 मैचों में ही 8 अंक हो गए हैं और टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आरआर का प्लेऑफ में खेलना तय माना जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स (RR) अबतक लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा चुकी है।

केकेआर भी है शानदार फॉर्म में

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम का प्रदर्शन भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अबतक शानदार रहा है और टीम अपने पहले 3 मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। केकेआर टीम इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम के सभी खिलाड़ी भी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि, आईपीएल 2024 में केकेआर प्लेऑफ में जगह बना लेगी। केकेआर (KKR) अबतक हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली के खिलाफ मुकाबला जीत चुकी है।

आरआर और केकेआर के बीच हो सकता है फाइनल

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है। आईपीएल 2024 के पहले 19 मैच देखने के बाद अब यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। बता दें कि, आईपीएल में अबतक केकेआर 2 बार ट्रॉफी जीत चुकी है। जबकि आरआर भी आईपीएल के पहले सीजन में ही चैंपियन बन गई थी।

Advertisment
Advertisment

Also Read: IPL इतिहास का सबसे ज्यादा ओवर रेटेड है ये खिलाड़ी, 1 रूपये लायक नहीं करता प्रदर्शन, हवा बनता डिविलियर्स-गेल वाला