Breaking: Before T20 World Cup 2024, the team got a big blow, after Shami-Kuldeep, the number-3 batsman got injured.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसके लिए अब सभी टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। हालांकि, सभी टीम के खिलाड़ी अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में खेल रहे हैं।

जिसके चलते अभी तक कई टीमों को कुछ बड़े झटके लग चुकें हैं और चोटिल के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर खड़े हैं। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही टीम इंडिया को 2 बड़े झटके लग चुकें हैं। वहीं, अब एक ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है और उनका स्टार खिलाड़ी आईपीएल में चोटिल हो गए थे।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup से बाहर हो सकते हैं मिचेल मार्श

ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, शमी-कुलदीप के बाद नंबर-3 का बल्लेबाज हुआ चोटिल 1

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम के टी20 फॉर्मेट कप्तान मिचेल मार्श अभी आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स टीम के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने मिचेल मार्श को चोटिल बताया है।

जिसके बाद अब दिल्ली और ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। अगर मिचेल मार्श की चोट गंभीर होती है तो उनको टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ सकता है। मिचेल मार्श टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करेंगे। जिसके चलते आईपीएल में मार्श को लगी चोट कंगारू टीम को बड़ा झटका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

शमी-कुलदीप भी चल रहे हैं चोटिल

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव भी चोटिल चल रहे हैं। जिसके चलते कुलदीप यादव सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नहीं खेले थे। कुलदीप यादव भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो सकते हैं।

वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। जिसके चलते टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अगर कुलदीप यादव भी चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते हैं तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मुसीबत बढ़ सकती है।

मिचेल मार्श का टी20 करियर

बात करें अगर, ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श के टी20 इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक कंगारू टीम के लिए 54 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 135 की स्ट्राइक रेट और 34 की औसत से 1432 रन बनाए हैं। मार्श अबतक टी20I में 9 अर्धशतक जड़ चुकें हैं। जबकि मार्श ने गेंदबाजी करते हुए 25 पारियों में 17 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, मिचेल मार्श अबतक 42 आईपीएल मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 665 रन बनाए हैं और साथ ही 37 विकेट झटके हैं।

Also Read: रोहित-हार्दिक की लड़ाई में मंत्रा और शकुनी की भूमिका निभा रहा ये दिग्गज, जमकर डाल राह आग में घी