Breaking: Kohli-Hardik out, surprise entry of Harshit-Krunal, Team India announced for T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौका नहीं दिया गया है।

बल्कि उनकी जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को मौका दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इंडियन टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और कोहली-हार्दिक किस वजह से बाहर हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए संजय मांजरेकर ने किया टीम इंडिया का ऐलान

breaking-kohli-hardik-out-surprise-entry-of-harshit-krunal-team-india-announced-for-t20-world-cup-2024

दरअसल, बीते कुछ दिनों से हर दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम का ऐलान किया जा रहा है। इस कड़ी में पूर्व भारतीय विकेटकीपर संजय मांजरेकर ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं चुना है। साथ ही उनकी टीम में शिवम दुबे भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।

खराब प्रदर्शन की वजह से हार्दिक और विराट को नहीं मिला मौका

बता दें कि संजय मांजरेकर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर उन्होंने विराट कोहली और हार्दिक को किस वजह से बाहर किया है। मगर फैंस की मानें तो उन्होंने आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के अनुसार दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस सीजन कोहली के बल्ले से 9 मैचों में 430 रन निकले हैं। वहीं हार्दिक ने सिर्फ 197 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं।

इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी कई मैचों में उम्मीद से ज्यादा खराब खेलते दिखाई दिए हैं। ऐसे में हो सकता है कि मांजरेकर ने इसी वजह से दोनों का मौका नहीं दिया हो। उनकी टीम में शामिल क्रुणाल पांड्या ने अब तक 9 मैचों 5 विकेट लेने के साथ ही 73 रन बनाए हैं। जबकि हर्षित राणा ने 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। इनके अलावा भी मांजरेकर की टीम में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। मालूम हो कि आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान 1 मई तक होने की उम्मीदें हैं।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, हर्षित राणा, क्रुणाल पांड्या और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व में जाने वाले 5 खिलाड़ियों के नाम आए सामने, संजू सहित इन खिलाड़ियों को मौका