Names of 5 players who went to reserve for T20 World Cup came out, these players including Sanju got a chance

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान 1 मई तक किया जा सकता है। लेकिन उससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी मौका दिया गया है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) रिज़र्व खिलाड़ियों में किन-किन को मौका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए इस दिन होगा टीम का ऐलान!

Names of 5 players who went to reserve for T20 World Cup came out, these players including Sanju got a chance

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान 1 मई तक किया जा सकता है। चूंकि आईसीसी ने टीम ऐलान की आखिरी तारीख 1 मई ही रही है। हालांकि उससे पहले ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में रिसर्व खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। उनमें संजू सैमसन (Sanju Samson), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), रियान पराग (Riyan Parag) और शुभमन गिल (Shubman Gill) शामिल हैं।

हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर काफी हद तक उम्मीदें हैं कि बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर चुन सकती है। चूंकि इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इनके अलावा बाकि सभी 15 खिलाड़ियों की जगह लगभग तय दिखाई दे रही है।

आईपीएल 2024 में संजू, बिश्नोई, चहल, रियान और गिल का प्रदर्शन

इस सीजन संजू सैमसन ने अब तक 9 मैचों में 385, रियान पराग ने 8 पारियों में 332 और शुभमन गिल ने 9 मैचों में 304 रन बनाए हैं, जोकि काबिले तारीफ है। वहीं रवि बिश्नोई ने 9 मैचों में 5 और युजवेंद्र चहल ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। यही वजह है कि इनके रिज़र्व के तौर पर टीम में चुने जाने की काफी बातें कही जा रही हैं। हालांकि जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना असंभव है। चूंकि बोर्ड किसी को भी मुख्य 15 सदस्यीय टीम में चुन सकती है।

Advertisment
Advertisment

बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड टीम के साथ खेलना है, जोकि नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से सीरीज़ जीतते-जीतते रह गई न्यूजीलैंड, सांसे रोक देने वाले मुकाबले में 9 रन से हार, सीरीज 2-2 से बराबर