'कोहली की जगह उसे मौका दो...' ब्रायन लारा ने विराट के खिलाफ उगला जहर, बताया कौन होना चाहिए भारत का नंबर-3 बल्लेबाज 1

ब्रायन लारा (Brian Lara): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। जबकि टीम में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को मौका मिला है।

जबकि इस बीच वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ जहर उगला है और कोहली को प्लेइंग 11 से बाहर करने की बात की है।

Advertisment
Advertisment

Brian Lara ने कोहली की जगह इस खिलाड़ी को मौका देने को कहा

'कोहली की जगह उसे मौका दो...' ब्रायन लारा ने विराट के खिलाफ उगला जहर, बताया कौन होना चाहिए भारत का नंबर-3 बल्लेबाज 2

बता दें कि, आईपीएल 2024 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी कई पूर्व खिलाड़ी उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े कर रहे हैं और टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं। जबकि इस बीच पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,

“मेरी एक सलाह है और मुझे नहीं पता कि आप इसे पसंद करेंगे या नहीं। लेकिन सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। उन्हें बस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है। वह खेल के महानतम टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं। और आप सर विव (विवियन रिचर्ड्स) जैसे खिलाड़ियों से बात करें और वह आपको बताएंगे कि वह बीच में ही आउट होना चाहते थे।”

कोहली की जगह सूर्या को दो मौका – लारा

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) के हिसाब से कोहली की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बनती है और उनके हिसाब से सूर्या नंबर 3 पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। जबकि लारा ने अपने बयान में आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि सूर्या के साथ भी यही बात है। इसलिए, जितनी जल्दी हो सके इसमें शामिल हो जाएं। वह सलामी बल्लेबाज नहीं है, उसे वहां ले जाओ और अगर वह 10-15 ओवर तक बल्लेबाजी कर सकता है, तो आप जानते हैं कि क्या होने वाला है।”

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद के खिलाफ सूर्या ने लगाया शानदार शतक

आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव शुरुआत के कुछ मैच चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वह अपने पुरानी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वानखेड़े के मैदान पर खेले गए मुंबई इंडियंस और सनराजइर्स हैदराबाद के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया।

हैदराबाद के खिलाफ सूर्या ने मात्र 51 गेंद में ही 102 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में सूर्या ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है।

Also Read: भारत से गद्दारी कर गया था आयरलैंड, अब उन्होंने भी टी20 वर्ल्ड कप से निकाला, इस खिलाड़ी का हो गया मोय-मोय