CAPTAIN-announces-retirement-BEFORE t20-world-cup

T20 World Cup: एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खेला जाना है, जिसमें दुनियाभर की टीमें अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में उतरने की तैयारी कर रही हैं। इसी दौरान स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले ही क्रिकेट संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है। ऐसे में टीम को बड़ा झटका लगा है।

T20 World Cup से पहले ही कर दी संन्यास की घोषणा

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह 2024 टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टी20ई छोड़ने की योजना बना रहे हैं। शाकिब ने यह बात भारत में एकदिवसीय विश्व कप से पहले कही थी। उसी समय उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के लिए बात करते हुए कहा था कि वनडे विश्व कप के बाद वें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का टी20 करियर

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan )ने 117 टी20 मैचों में 122.47 की स्ट्राइक रेट और 22.82 की औसत से 2382 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन का रहा है। उन्होंने अपने बल्लेबाजी करियर के दौरान 12 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं, गेंदबाजी में शाकिब अल हसन ने 20.49 की औसत और 6.79 की शानदरा इकॉनमी रेट, 18.11 की स्ट्राइक रेट से 140 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर पांच विकेट रहा है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग में भी शाकिब ने नियमित रूप से शानदार प्रदर्शन किया है।

टी20 विश्व कप की तैयारियों से खुश नहीं हैं शाकिब अल हसन

स्टार क्रिकेटर शाकिब ने अपनी राष्ट्रीय टीम की टी20 विश्व कप तैयारियों को लेकर भी नाराजगी जताई है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने आगामी 2024 टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम की तैयारी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया की बड़ी टीमों के खिलाफ खुद को तैयारी के पर्याप्त अवसर नहीं दिए हैं। शाकिब ने पिछले संस्करण से पहले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछली श्रृंखलाओं का हवाला देते हुए विश्व कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों की तैयारी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में मजबूत विरोध का सामना करने के महत्व पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें: गुजरात के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे धोनी, ये 19 वर्षीय विकेटकीपर लेगा उनकी जगह, तो प्लेइंग-XI में होंगे ये 5 बड़े बदलाव