15 नवंबर से पहले आई बुरी खबर, टीम का कप्तान हुआ बुरी तरह चोटिल, नहीं खेलेगा सेमीफाइनल मुकाबला 1

इस समय भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। आज यानि की 12 नवंबर को वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा और इसके बाद अब सिर्फ नॉक आउट मुकाबले ही खेले जाएंगे। अगर वर्ल्डकप सेमीफाइनिलिस्ट टीमों की बात करें तो टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर लिया है।

इस वर्ल्डकप (World Cup) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तो वहीं 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन हालिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेमीफाइनल से पहले ही दक्षिण एक टीम के कप्तान बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थकों और क्रिकेट के चाहने वाले बहुत ही मायूस हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्डकप सेमीफाइनल के पहले बाहर हुए तेंबा बवूमा

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के कप्तान तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) के लिए यह वर्ल्डकप बतौर बल्लेबाज भले ही फीका रहा हो लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को खूब आकर्षित किया है। इस वर्ल्डकप में तेंबा बवूमा ने अपनी टीम के लिए शानदार काम किया है और आसानी के साथ अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया है।

लेकिन अफगानिस्तान खिलाफ मैच में तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें कई बार मैदान में तड़पते हुए भी देखा गया था। इसके अलावा भी वर्ल्डकप के पिछले कुछ मैच की प्लेइंग 11 में भी चोट की वजह से हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस बार फिर से उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ है और इसी वजह से समर्थक यह कह रहे हैं कि, शायद वो सेमीफाइनल की प्लेइंग 11 में अपनी जगह न बना पाएं।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं तेंबा बवूमा को रिप्लेस

Temba Bavuma
Temba Bavuma

अगर हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) सेमीफाइनल की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका की मैनेजमेंट उनकी जगह पर रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendrix) को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। वहीं अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज एडम मार्करम (Adam Markram) को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम से यह भी खबर आई थी कि, टीम 12 नवंबर की शाम कोलकाता के लिए ट्रैवल कर सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका टीम की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वंडर डूसैन, एडम मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिल फेलुकवायो, गेराल्ड कोएट्जे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एंगीडी।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...