Champions Trophy T20

Champions League T20 : भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) जैसे मेगा टूर्नामेंट के मुक़ाबले खेले जा रहे है. आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक 14 मुक़ाबले खेले जा चूके है और मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर वहीं मुंबई इंडियंस दसवें पायदान पर मौजूद है.

बीते कुछ घंटो पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल (IPL) की फ्रैंचाइज़ी अब साल में केवल इस मेगा इवेंट में खेलते हुए नज़र नहीं आएगी बल्कि आईपीएल (IPL) की फ्रैंचाइज़ी एक दशक के बाद चैंपियंस लीग टी20 (Champions League T20) में भी खेलते हुए नज़र आएगी.

Advertisment
Advertisment

10 साल बाद एक बार फिर शुरू हो सकता है चैंपियंस लीग टी20 का टूर्नामेंट

Champions Trophy T20

साल 2014 में आखिरी बार भारत में चैंपियंस लीग टी20 (Champions League T20) का आयोजन हुआ था लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच में चैंपियंस लीग टी20 को वापिस से शुरू होने की बात कहीं जा रही है. अगर ऐसा होता है तो साल 2014 के बाद 10 साल बाद फिर से चैंपियंस लीग टी20 (Champions League T20) टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है.

वूमेन टीम के बीच में हो सकता है चैंपियंस लीग टी20 का आयोजन

अगर आप क्रिकेट समर्थकों को ऐसा लग रहा है कि चैंपियंस लीग टी20 (Champions League T20) का अगर 10 साल के बाद एक बार फिर आयोजन होता है तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे लेकिन ऐसा नहीं है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार 10 साल के बाद चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट का आयोजन पुरुष टीम में न रहकर वूमेन टीमों के बीच में खेला जा सकता है. इन चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में वीमेन प्रीमियर लीग (WPL), द हंड्रेड और वूमेन बिग बैश की टीमें हिस्सा लेते हुए नज़र आ सकती है.

साल 2009 में हुई चैंपियंस लीग टी20 की शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चैंपियंस लीग टी20 (Champions League T20) टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2008 में ही होने वाली थी लेकिन उस समय भारत में एक आतंकी हमला हुआ था. जिसके चलते इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन साल 2009 में पहली बार किया गया. साल 2009 से लेकर साल 2014 के बीच में इस टी20 लीग का आयोजन 6 बार किया गया. जिसमें से साल 2010 और साल 2012 में साउथ अफ्रीका में इस टी20 लीग का आयोजन किया गया था. चैंपियंस लीग के अंतिम संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत मिली थी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : VIDEO: हार्दिक को सपोर्ट कर रोहित के दुश्मन बन बैठे रायडू, मैच के बाद दिया MI कैप्टन को दिलासा