Duleep Trophy

Duleep Trophy: टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज और सीनियर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल खेला था। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें धीरे-धीरे टीम से किनारा कर दिया है। यही वजह है कि इस 36 वर्षीय खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में शामिल नहीं किया गया।

इस टूर्नामेंट में पुजारा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2016 दलीप ट्रॉफी में लाजवाब 256 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया था। आज इस आर्टिकल में हम उसी इनिंग के बारे में चर्चा करने वाले हैं। चलिए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जब पुजारा ने Duleep Trophy में ठोके 256 रन

Cheteshwar Pujara

दरअसल ये वाकया 2016 दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का है। इसके तहत इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो इंडिया ब्लू के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने आई इस टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बल्ले से कोहराम मचा दिया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 363 गेंदों का सामना करके 256 रन ठोके थे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 28 चौके ठोके थे। पुजारा 541 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे। पुजारा ने अपनी इनिंग में 70.52 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके थे। उनके अलावा शेल्डन जैक्सन ने 134 रन व गंभीर ने 94 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 693 रनों स्कोर खड़ा किया था।

कुछ ऐसा रहा इस मुकाबले का लेखा-जोखा

Cheteshwar Pujara 256 runs

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की पारी की बदौलत इंडिया ब्लू ने विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंडिया रेड पहली पारी में 356 रन बनाए। स्टुअर्ट बिन्नी ने इस टीम की ओर से सबसे अधिक 98 रन ठोके। दूसरी पारी में इंडिया ब्लू ने 5 विकेट पर 179 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

इंडिया रेड को दूसरी पारी में विशाल स्कोर का पीछा करना था। हालांकि यह टीम 44.1 ओवर में केवल 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंडिया ब्लू ने इस मुकाबले को 355 रनों के भारी भरकम अंतर से जीत लिया। साथ ही वह दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की भी चैंपियन बनी।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….19 चौके, 7 छक्के, दलीप ट्रॉफी में चमके फ्लॉप मनीष पांडे, 104.3 के स्ट्राइक रेट से कूट डाला तूफानी दोहरा शतक