Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट कोहली के लिए बजी खतरे की घंटी, उनका ही पाला हुआ चेला बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेगा रिप्लेस

विराट कोहली के लिए बजी खतरे की घंटी, उनका ही पाला हुआ चेला बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेगा रिप्लेस 1

विराट कोहली (Virat Kohli): भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा दौर के सबसे महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकाॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. हालाँकि, अब वे अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं और ऐसे में उनके स्थान पर किसी खिलाड़ी को तैयार रहना होगा.

कोहली की कमी को पूरा कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला है. हालाँकि, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.

इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

विराट कोहली के लिए बजी खतरे की घंटी, उनका ही पाला हुआ चेला बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेगा रिप्लेस 2

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ इसी महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है. पडिक्कल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और आने वाले समय में वे एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं.

बता दें कि पडिक्कल और विराट आईपीएल में राॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए एक साथ खेल चुके हैं. ऐसे में अब वही कोहली की टीम इंडिया में जगह ले सकते हैं. इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है और वे प्लेइंग इलेवेन में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ इसी महीने खेली जाएगी सीरीज

भारत और बांग्लादेश की टीम इसी महीने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. तो वहीं दूसरे मैच के लिए 27 सितंबर से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी दावेदारी और भी मजबूत करना चाहेगी.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पडिक्कल का प्रदर्शन

अगर पडिक्कल के फर्स्ट क्रिकेट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. इसी वजह से उन्हें अब टीम इंडिया में भी लगातार मौका दिया जा सकता है. ताकि वे भविष्य में पूरी तरह से तैयार रहें.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अपने करीयर में खेले गए 33 मैचों में 44.30 की शानदार औसत के साथ 2348 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा वे टीम इंडिया के लिए भी एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्हें आगे भी मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू करेंगे ये 2 युवा भारतीय खिलाड़ी, एक ने ठोके 183 रन, तो दूसरे ने चटकाए 8 विकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!