CRICKET AUSTRALIA CONFIRMS INDIA and AUSTRALIA WILL play 5-MATCH TEST SERIES

IPL 2024: भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण खेलने में व्यस्त हैं। 22 मार्च  को इसका आगाज हुआ। वहीं करीब दो महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ की समाप्ति 26 मई को होगी। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज रवाना होगी। इसी बीच सबसे बड़े क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली इसका हिस्सा होने वाले हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

IND vs AUS
IND vs AUS

एक तरफ जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेलने में व्यस्त है, दूसरी तरफ एक बड़ा ऐलान हो गया है। दरअसल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी। दोनों ही टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही अपने शेड्युल में इसे दर्शा दिया था। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी। तब भारतीय टीम ने उन्हें 2-1 से करारी शिकस्त दी थी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बदल रहा टीम इंडिया का चयनकर्ता, अब सहवाग का बेस्ट फ्रेंड बनेगा BCCI का नया सिलेक्टर

इन मैदान पर खेले जाएंगे तमाम मुकाबले

टीम इंडिया इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। दोनों ही टीमें पांच मैचों की श्रृंखला खेलेगी। पिछले दिनों इस सीरीज के वेन्यू का ऐलान कर दिया गया। पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं एडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट डे नाईट होगा। यह पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। ब्रिस्बेन के मैदान पर तीसरा टेस्ट आयोजित किया जाएगा। चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी और पांचवा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा करेंगे टीम की अगुवाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने पांच मैचों की श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगी। टीम इंडिया इस श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होगी। उनका लक्ष्य लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का होगा। रोहित शर्मा इस श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई कर सकते हैं। गौरतलब है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को WTC के फाइनल में पहुंचाने के अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाया था। ऐसे में तमाम भारतीय फैंस को उनसे इसी तरह के करिश्मे की उम्मीद होगी।

विराट कोहली भी होंगे इस श्रृंखला का हिस्सा

विराट कोहली ने इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि वह आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में दिसंबर और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स उन्हें मौका दे सकते हैं। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने कंगारुओं के खिलाफ ढेरों रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संजू सैमसन ने ठोकी दावेदारी, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से भी ज्यादा जड़े हैं छक्के