Cricket career of these 4 Indian players brightened after Lady Luck, flopped while living in bachelorhood.

केएल राहुल (KL Rahul)

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2023 (23 जनवरी) में बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी से शादी की थी और शादी के बाद से उनके बल्लेबाजी में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। केएल राहुल को साल 2023 की शुरुआत से पहले तक काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में 6 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए थे। लेकिन शादी के बाद से उनका प्रदर्शन टॉप क्लास का है।

हाल ही में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में उन्होंने 452 रन बनाए थे, जिस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिला था। उसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर मुश्किल परिस्थितियों में शानदार शतक जड़ा था। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके क्रिकेट करियर में लेडी लक का कितना महत्व रहा है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2015 में रितिका सजदेह से शादी की थी और उसके बाद से उन्होंने अपने करियर में कभी मुड़कर वापस नहीं देखा है। शादी के बाद उन्हें सबसे पहली बार साल 2017 में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी और उन्होंने सबसे पहले श्रीलंका सीरीज में जीत दर्ज की थी। उसके बाद उन्होंने एशिया कप और निदहास ट्रॉफी जैसे एशियाई टूर्नामेंट अपने नाम किए।

इतना ही नहीं बतौर बल्लेबाज भी शादी के बाद उनका कद काफी बढ़ गया। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी कप्तानी की थी और टीम को लगातार 10 मैचों में जीत दिलाई थी। हालांकि वह अभी भी बतौर कप्तान कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सके हैं।

यह भी पढ़ें: रणजी में भले ही 2000 रन बना ले ये 3 बल्लेबाज, तब भी कप्तान रोहित शर्मा अब टीम इंडिया में नहीं देंगे मौका