these-4-players-had-committed-suicide-after-which-the-entire-cricket-world-cried-2-indians-are-also-included-in-the-list

Cricket Fact: क्रिकेट में हमें जुनून, उत्साह, खुशी और गम सभी कुछ देखने को मिलता है। मैदान पर जब दोनों टीमें आमने सामने होती हैं तो हर टीम चाहती है कि जीत मेरी टीम को मिले। क्रिकेट में हमने कई बार ऐसा देखा है कि, क्रिकेट मैच के चलते सभी के चेहरे पर खुशी आ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, जो खिलाड़ी हमें अपने चेहरे पर मुस्कराहट देते हैं।

उनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो की अपनी ज़िन्दगी में काफी परेशान रहते हैं। क्रिकेट में भी 5 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने अपनी जिंदगी आत्महत्या करके खत्म कर दी। इस लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

Cricket Fact: इन 4 खिलाड़ियों ने की थी आत्महत्या

हलीमा रफीक (Halima Rafiq)

इन 4 खिलाड़ियों ने की थी आत्महत्या जिसके बाद रोया था पूरा क्रिकेट जगत, लिस्ट में 2 भारतीय भी है शामिल 1

इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तान महिला टीम की हलीमा रफीक (Halima Rafiq) का है। बता दें कि, हलीमा रफीक का जन्म 1996 में हुआ था और उनकी मृत्यु साल 2014 में हो गई थी। हलीमा रफीक की मृत्यु एसिड पीने से हुई थी। उनकी मृत्यु के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हंगामा मच गया था।

बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हलीमा रफीक ने आत्महत्या इस लिए की थी क्योंकि, उस समय के सलेक्टर जावेद-उल-अंसारी ने हलीमा रफीक की पाकिस्तान टीम में जगह देने के लिए शारिरीक संबंध को कहा था। जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि, हलीमा रफीक ने पाकिस्तान के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला था।

अमोल जिचकर (Amol Jichkar)

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के खिलाड़ी अमोल जिचकर का है।अमोल जिचकर विदर्भ टीम के लिए 6 फर्स्ट क्लास और 8 लिस्ट ए मुकाबला खेले थे लेकिन उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला था। अमोल जिचकर का जन्म 1978 में हुआ था और उन्होंने अपनी जान साल 2018 में ले ली थी। अमोल जिचकर ने अपनी जान बिजनेस में घाटे के चलते ली थी। ऐसा उनके परिवार का मानना था। बता दें कि, अमोल जिचकर ने अपनी जान पंखे पर फांसी लगाकर ली थी।

Advertisment
Advertisment

पीटर रोबक (Peter Roebuck)

इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी पीटर रोबक का है। पीटर रोबक कभी इंग्लैंड के लिए कभी खेल नहीं पाए लेकिन वह समरसेट टीम की तरफ से खेलते थे। उनका जन्म 1956 में हुआ था लेकिन पीटर रोबक ने साल 2011 में बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम्बाब्वे के किसी आदमी ने उनके ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके चलते उन्होंने सजा से बचने के लिए अपनी जान दे दी।

वीबी चंद्रशेखर (VB Chandrasekhar)

वहीं, इस लिस्ट में चौथा नाम टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीबी चंद्रशेखर का है। बता दें कि, वीबी चंद्रशेखर ने टीम इंडिया की तरफ से 7 वनडे मैच खेले थे और वह घेरलू क्रिकेट में चेन्नई टीम की तरफ से खेलते थे। वीबी चंद्रशेखर का जन्म 1961 में हुआ था लेकिन इस खिलाड़ी ने 57 साल की उम्र में चेन्नई में अपने घर पर ही फांसी लगा ली थी।

Also Read: जिम्बाब्वे को प्लेट पर जीत रखकर दे रहा BCCI, 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएगी C टीम इंडिया, सभी 15 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा