टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 महीनों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर ‘वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025’ की रेस में बनी रहेगी, वहीं हार के साथ टीम इंडिया का सपना भी चकनाचूर हो जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही एक बड़ी खबर आई है और उस खबर के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उसमें कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही एक युवा को ही टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है।
शुभमन गिल हो सकते हैं Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। शुभमन गिल पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार कप्तान के तौर पर बेहतरीन उभरे हैं। इसी वजह से अब मैनेजमेंट इन्हें ही कप्तानी के दावेदार में देख रही है। शुभमन गिल को हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।
युवा खिलाड़ी हो सकते हैं Team India का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। इसी वजह से चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, सरफराज खान, रिंकू सिंह, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
इसे भी पढ़ें – पीयूष चावला का बेटा करेगा टीम इंडिया के लिए डेब्यू, बन चुका पिता से भी खतरनाक स्पिनर, शेन वॉर्न की तरह कर रहा बॉल को टर्न