15-member team announced for T20 series against England! Last chance for Rahul-Iyer, Abhishek-Rituraj return

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान वें दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की तैयारी कर रहे हैं और जहां वें अपनी फॉर्म वापस पाने की कोशिश करेंगे। जिससे अपनी टीम इंडिया (Team Inia) में अपनी जगह बनाए रख सकें।

KL Rahul की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में हो सकती है वापसी

KL Rahul

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच साल 2025 के जनवरी महीने में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस टी20 सीरीज के जरिये विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम में केएल राहुल की वापसी हो सकती है। गंभीर केएल राहुल को टीम इंडिया की टी20 टीम में आखिरी मौका दे सकते हैं। इस सीरीज में केएल राहुल के साथ आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर के लिए भी टी20 टीम में वापसी हो सकता है।

Abhishek Sharma और Ruturaj Gaikwad की हो सकती है वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और पांच बार की आईपीएल चैंपियन और महेंद्र सिंह धोनी की टीम के कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। जिसमें ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में पारी की शुरुआत कर सकते हैैं। जबकि केएल राहुल विकेटकीपर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज में भूमिका निभा सकते हैं। और उनके साथ श्रेयस बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, टी नटराजन, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी।

यह भी पढ़ें: घर के भेदी ने ही ढा दी लंका, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की मदद से बांग्लादेश ने पाक को 2-0 से हराई सीरीज, रचा नया इतिहास

Advertisment
Advertisment