Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया! रोहित कप्तान, तो राहुल-पुजारा की छुट्टी

Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले समय में कई सारी अहम सीरीज खेलने वाली है। इसमें वह कुछ कमजोर टीमों के अलावा कई सारी धाकड़ टीमों के खिलाफ खेलने उतरेगी। बता दें कि भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाला है।

इसके लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा कुछ धुरंधर खिलाड़ियों जैसे चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल को जगह नहीं मिली है। आइए एक नजर डालें और देखें किन प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा करेंगे भारत की कप्तानी

Team India

टीम इंडिया (Team India) अगले साल साउथ अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि भारत इस श्रृंखला की मेजबानी करने वाला है। ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र के तहत खेला जाएगा। इसके अलावा इन दो टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी।

टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी पुष्टि कर दी कि हिटमैन 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के साथ बने रहेंगे। ऐसे में जब तक रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे, इसकी संभावना है कि वह वनडे और टेस्ट में भारत के कप्तान बने रहेंगे।

चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल की होगी टीम इंडिया से छुट्टी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकती है। इसका मतलब है टीम के दो सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल की टीम से छुट्टी की जा सकती है। गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में इनकी जगह डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज ले सकते हैं। चलिए जरा भारत के संभावित स्क्वॉड पर नजर डाल लेते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान व मुकेश कुमार।

 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल-श्रेयस अय्यर की वापसी, तो रोहित-कोहली के 4 चेलों को सूर्या ने निकाला, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!