Team India

Team India: आने वाले एक साल तक भारतीय क्रिकेट टीम लगातार क्रिकेट खेलने वाली है। उसी के तहत यह टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। बीसीसीआई ने इसके कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया है। बता दें कि अगले साल इसका आयोजन किया जाएगा।

सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम इंडिया (Team India) की कमान रहने वाली है। बता दें कि आगामी सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आज हम इस आर्टिकल के जरिए उसकी चर्चा करेंगे। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर किन प्लेयर्स को इसमें मौका मिलने वाला है।

इंग्लैंड के साथ ऐसा रहेगा Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और इंग्लैंड अगले साल पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। इस सीरीज का आयोजन भारत में ही किया जाएगा। सीरीज के कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। पहला मुकाबला 22 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टी20 कोलकाता में 25 जनवरी को खेला जाएगा। तीसरा टी20 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। 31 जनवरी को चौथा टी20 पुणे में खेला जाएगा। पांचवा टी20 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी टीम की कमान

इंग्लैंड में होने वाली टी20 सीरीज में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रह सकती है। हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें टी20 टीम का परमानेंट कैप्टन नियुक्त किया है। इससे पहले रोहित शर्मा के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी थी। उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मैट को अलविदा कह दिया था।

कुलदीप यादव की जगह लेंगे वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों फॉर्मैट खेलने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज  के दौरान आराम दिया जा सकता है। दरअसल पिछले कुछ समय से वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकती है। उनके स्थान पर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है। चलिए भारत का संभावित स्क्वॉड कैसा हो सकता है, उसपर एक नजर डाल लेते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी से 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, बुमराह-सिराज-अय्यर बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!