Duleep Trophy : इंडियन क्रिकेट टीम का घरेलू सीजन 5 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. 5 सितंबर से शुरू होने वाले दिलीप ट्रॉफी के लिए हाल ही में 4 टीमों का ऐलान किया गया है. दिलीप ट्रॉफी के साथ 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाने वाली है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी जल्द ही 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलने वाले 3 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकती है वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को बाहर करने का भी फैसला कर सकती है.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) में खेलने वाले अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और तनुष कोटियान को सिलेक्शन कमेटी 19 सितंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में मौका दे सकते है. बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सिलेक्शन कमेटी इन 3 स्टार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका देकर स्टार खिलाड़ियों के बैक अप तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू करना चाहती है.
Here are the squads for the first round of #DuleepTrophy 2024-25 🙌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2EmyInj7VT
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 14, 2024
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बुमराह, सिराज और अय्यर को मिल सकता है रेस्ट
सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को मौका देने के पक्ष में नहीं लग रही है.
जसप्रीत बुमराह को तो सिलेक्शन कमेटी होम टेस्ट सीरीज में रेस्ट देना चाह रही है लेकिन उनके अलावा मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को उनके दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) के प्रदर्शन के आधार पर जज किया जाएगा. अगर दिलीप ट्रॉफी में यह खिलाड़ी कुछ खास कर पाने में असफल रहते है तो सिलेक्शन कमेटी इन दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर कर सकती है.
Arshdeep Singh, Khaleel Ahmed & Yash Dayal – One of these 3 players could be picked in the Test series against Bangladesh. (PTI). pic.twitter.com/2wVN1Szkup
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 14, 2024
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, तनुष कोटियान, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव