Nepal vs West Indies: क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है और कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। कुछ ऐसा ही 27 सितंबर को देखने को मिला जब नेपाल ने दो बार की टी20 वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रच दिया। शारजाह में खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में नेपाल ने वेस्टइंडीज को 21 रन से हराया और फुल मेंबर नेशन के खिलाफ अपनी पहली टी20 जीत दर्ज की।
मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज (West Indies) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और नेपाल को 20 ओवर खेलने के बावजूद 148/8 का ही स्कोर बना दिया। 149 का टारगेट वेस्टइंडीज के लिए नेपाल के गेंदबाजी अटैक को देखते हुए, ज्यादा मुश्किल नहीं माना जा रहा था लेकिन आखिरी में जो नतीजा आया, वो कैरेबियाई फैंस का दिल तोड़ने वाला था। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 20 ओवर में 129/9 का ही स्कोर बना पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा।
Nepal win the opening T20I in Sharjah.🏏 #NEPvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/flLCr8DBj5
— Windies Cricket (@windiescricket) September 27, 2025
वेस्टइंडीज (West Indies defeat against Nepal)की हार की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है, क्योंकि एक समय इस टीम को सबसे छोटे फॉर्मेट में हराना टेढ़ी खीर था लेकिन आज उसकी हालत खराब हो गई है। पहले बड़ी टीमों के खिलाफ वेस्टइंडीज का खराब प्रदर्शन देखने को मिलता था लेकिन अब नेपाल ने भी उन्हें हरा दिया है, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा मजबूत नहीं माना जाता है। इस आर्टिकल में हम वो 3 कारण बताने जा रहे हैं कि क्यों वेस्टइंडीज को नेपाल से हार मिली।
ये 3 कारण नेपाल के खिलाफ West Indies की हार की बने वजह
1. कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी
वेस्टइंडीज ने नेपाल के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (Nepal vs West Indies T20I Series) के लिए अपने कप्तान शाई होप समेत कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम दिया। होप के साथ रेस्ट पाने वाले खिलाड़ियों में बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का नाम शामिल है। ये तीनों ही कैरेबियाई टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं।
वहीं, बल्लेबाज अकीम ऑगस्टे, ऑलराउंडर नवीन बिदाईसी, स्पिनर जिशान मोटारा, तेज गेंदबाज रेमन सिमंड्स और विकेटकीपर आमिर जंगू के रूप में नए चेहरों को चुना गया, जिन्होंने अभी तक T20I डेब्यू नहीं किया था। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरे दर्जे की टीम नेपाल के खिलाफ चुनी है।
2. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन
नेपाल के खिलाफ पहले टी20 में वेस्टइंडीज (West Indies) का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से धराशाई हो गया और कोई भी बल्लेबाज टिकने में सफल नहीं रहा। ओपनर काइल मेयर्स ने रन आउट होकर अपना विकेट गंवाया। वहीं, अकीम ऑगस्टे और आमिर जंगू भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के कारण बाद वाले बल्लेबाज भी दबाव में आ गए और इसी वजह से वेस्टइंडीज ने 100 रनों के अंदर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए और बाद में निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए।
3. नेपाल के मिडिल ऑर्डर को कैरेबियाई गेंदबाज सस्ते में आउट करने में रहे नाकाम
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने नेपाल के दोनों ओपनर को 12 के स्कोर तक निपटा दिया था लेकिन इसके बाद अगले 3 बल्लेबाजों को जल्दी आउट नहीं कर पाए, जिसकी वजह नेपाल ने खराब शुरुआत के बावजूद एक लड़ने लायक स्कोर बनाया। नंबर 3 पर आकर कप्तान रोहित पौडेल ने 38 रन का योगदान दिया। वहीं कुसल मल्ला ने 30 और गुलसन झा ने उपयोगी 20 रन बनाए।
FAQs
नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच कितने मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है?
वेस्टइंडीज की नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कौन संभाल रहा है?
यह भी पढ़ें: West Indies Test Series के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, Gill कप्तान, तो नए उप-कप्तान का नाम भी घोषित