6,6,6,6,4,4,4,4… Kyle Mayers played a stormy innings in CPL 2023, scored 52 runs in just 11 balls, created a new record in world cricket.

काइल मेयर्स इस समय कैरिबियन प्रीमियर लीग 2023 ( CPL 2023) में खेलते हुए नज़र आ रहे है। इस लीग में काइल मेयर्स ( Kyle Mayers) बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते है। कल शाम कैरिबियन प्रीमियर लीग का 20वा मुकाबला ट्रिंबगो नाइट राइडर्स ( Trinbago Knight Riders) और बारबाडोस रॉयल्स ( Barbados Royals) के बीच में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। इस मुकाबले में काइल मेयर्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसकी चर्चा क्रिकेट जगत में चारो तरफ हो रही है।

CPL में काइल मेयर्स कर रहे है शानदार प्रदर्शन

कल शाम हुए ट्रिंबगो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच मुकाबले में ट्रिंबगो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 208 का स्कोर बनाया।

Advertisment
Advertisment

बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए काइल मेयर्स ने 7 चौके और 4 चौके की मदद से केवल बाउंड्री से 11 गेंदों पर 52 रन बनाए और अपनी पारी में 45 गेंदों पर 70 रन बनाए लेकिन उनकी यह धमाकेदार पारी पूरी तरह से बर्बाद हो गई और मेयर्स अपनी टीम बारबाडोस रॉयल्स को इस मुकाबले में जीत नहीं दिलवा पाए।

cpl

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते है काइल मेयर्स

kyle mayers

आईपीएल ऑक्शन 2022 में काइल मेयर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में 50 लाख रुपए खर्च करके शामिल किया। पहले सीजन में काइल मेयर्स को आईपीएल सीजन में केवल एक मैच खेलने को मिला लेकिन इस सीजन में काइल मेयर्स ने लखनऊ की तरफ से 13 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 144.11 की स्ट्राइक रेट और 29.15 की औसत से से बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलते है काइल मेयर्स

काइल मेयर्स वेस्टइंडीज के चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जो वेस्टइंडीज की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देते है। इंटरनेशनल लेवल पर काइल मेयर्स ने अब तक 18 टेस्ट मैच, 28 वनडे मुकाबले और 29 टी20 मैचेज खेले है। तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए काइल मेयर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है।

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 4 ऑलराउंडर और 5 घातक तेज गेंदबाजों को मौका