3 reasons why Rohit Sharma does not deserve a place in Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले साल जब टी20 वर्ल्ड कप जिताया था तब सभी बात कर रहे थे कि रोहित शर्मा अब 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते है और अपना अधूरा सपना भी पूरा कर सकते है। लेकिन कुछ ही महीनों में हालत इतने खराब हो गए है कि उनको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जगह मिलने के सवाल खड़े होने लगे है।

उनकी व्हाइट बॉल फॉर्मेट में फॉर्म ठीक थी लेकिन फिर भी उनकी जगह पर सवाल उठाए जा रहे है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन सी वजह से जिनकी वजह से रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलनी चाहिए।

Champions Trophy 2025 में रोहित को जगह न मिलने के कारण!

3 कारण, क्यों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह डिजर्व नहीं करते रोहित शर्मा 1

खराब फॉर्म– कोई खिलाड़ी कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए लेकिन जब तक वो क्रिकेट खेल रहा है तब तक उसको उसकी फॉर्म के लिहाज से हमेशा उसे जज किया जाएगा। रोहित की पिछले कुछ समय से फॉर्म बहुत खराब है जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलनी चाहिए। रोहित ने इस होम सीजन की शुरुआत से लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे में बॉर्डर गावस्कर सीरीज तक 8 टेस्ट मैच खेले थे जिनकी 15 पारियों में वो 1 की औसत से मात्र 164 रन बना पाए थे।

डिफेंसिव कप्तानी– क्रिकेट के महान कप्तानों में शुमार स्टीव वॉ ने एक बार कहा था कि बल्लेबाजी की तरह ही कप्तानी का एक समय होता है जिसके बाद आप कठिन फैसले नहीं ले पाते है। आप की कप्तानी के शुरुआती 5–6 सालों में आप कठिन फैसले ले पाते है जिसकी वजह से आपकी टीम को जीत मिलती है, लेकिन उसका संबंध बहुत हद तक खुद की फॉर्म से भी तय होता है।

रोहित के भारत का कप्तान बने लगभग 4 साल होने वाले है लेकिन जब से उनके बल्ले से रन आना बंद हुए है तब से उनके कप्तानी के फैसले भी लगातार गलत साबित हो रहे है इसलिए टीम इंडिया की भलाई के लिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलना चाहिए।

यशस्वी जायसवाल की शानदार फॉर्म– जायसवाल ने जब से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे है और वो रनों का ढेर लगा रहे है जिसकी वजह से अब उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू कराने के लिए आवाज उठाई जा रही है।

रोहित की फॉर्म को देखते हुए जैसे उन्होंने सिडनी टेस्ट में बाहर बैठने का निर्णय किया था उसी प्रकार से उन्हें3 कारण, क्यों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह डिजर्व नहीं करते रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पर जायसवाल को मौका देना चाहिए।

Also Read: रवि शास्त्री की कोचिंग में शतक पर शतक लगाता था ये बल्लेबाज, गंभीर के राज में बल्ले को लग गया जंग