6,6,6,6,4,4,4,4.....Chris Gayle created terror, thrashed the bowlers and scored a triple century of 317 runs.

क्रिस गेल (Chris Gayle): क्रिकेट दुनिया में कई ऐसे बल्लेबाज हैं। जिन्होंने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के अंदर खौफ बना दिया है। कुछ ऐसा ही काम वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) करते थे। क्योंकि, गेल ने अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं।

जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी। गेल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते गेल दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। वहीं, आज हम भी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने जब बेहद ही तूफानी बल्लेबाजी की थी और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का भूत बना दिया था और तिहरा शतक लगाया था।

Advertisment
Advertisment

Chris Gayle ने मचाया था धमाल

6,6,6,6,4,4,4,4..... क्रिस गेल ने मचाया आतंक, बॉलर्स की धुनाई करते हुए ठोक डाला 317 रन का तिहरा शतक 1

बता दें कि, वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली है। लेकिन गेल ने साल 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और तिहरा शतक लगाया था।

दरअसल, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में क्रिस गेल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की थी और 317 रनों की पारी खेली थी। गेल ने अपनी पारी में 483 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान उन्होंने 37 चौके और 3 छक्के लगाए थे। गेल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरा शतक लगाया है।

मैच रहा था ड्रा

बता दें कि, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में पहली बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 588/6 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। जबकि वेस्टइंडीज टीम ने भी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 10 विकेट के नुकसान पर 747 रन बनाने में सफल रही थी। जबकि दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 127 रन 1 विकेट के नुकसान पर बनाए। लेकिन इस मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था और मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था।

Advertisment
Advertisment

शानदार रहा Chris Gayle का करियर

बात करें अगर, पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने 103 टेस्ट मुकाबले में 42 की औसत से 7215 रन बनाए हैं। गेल ने टेस्ट क्रिकेट में 15 शतक लगाए हैं। जबकि गेल ने अपने करियर में 301 वनडे मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 10480 रन बनाए हैं। गेल ने वनडे क्रिकेट में 25 शतक जड़े हैं। वहीं, क्रिस गेल ने 79 टी20 मैचों में 137 की स्ट्राइक रेट से 1899 रन बनाए हैं। गेल ने टी20I फॉर्मेट में 2 शतक लगाए हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. रग्बी खेलने वाले खिलाड़ी ने T20 इंटरनेशनल में जड़ा तूफानी शतक, अफ़्रीकी गेंदबाजों को भिंगो-भिंगोकर धोया