Rinku Singh

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस समय उत्तर प्रदेश के टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) में एक धामकेदार पारी खेली है। रिंकू सिंह की इस विस्फोटक पारी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की उस पारी की याद दिला देते हैं, जब उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

Rinku Singh ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी

Rinku Singh

Advertisment
Advertisment

उत्तर प्रदेश टी20 लीग में 29 अगस्त को मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया टी20 स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए धमाकेदार पारी खेली है। रिंकू सिंह ने मेरठ मावेरिक्स की ओर से धमाकेदार पारी खेलते हुए 35 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.84 का रहा। आने वाले मैचों में रिंकू सिंह कई और इससे भी अधिक धमाकेदार पारियां खेल सकते हैं।

Rinku Singh की टीम ने दर्ज की जीत

रिंकू सिंह की टीम ने मेरठ मावेरिक्स की अर्धशतकीय पारी की बदौलत नोएडा सुपर किंग्स पर 11 रनो से जीत दर्ज की है। इस मैच में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में 164 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स की टीम 152 रनों पर सिमट गई है और मेरठ मावेरिक्स ने 11 रनों से जीत दर्ज की।

खराब फॉर्म से जूझ रहे थे Rinku Singh, अब की वापसी

रिंकू सिंह पिछले कई दिनों महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और इंडियन प्रीमियर लीग में एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए थे। पूरे आईपीएल 2024 के दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 24 के आसपास रहा था, जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप के स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस दौरान उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे को तरजीह दी गई थी जबकि रिंकू को टीम इंडिया के रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कोच ने साफ-साफ बताया, कब हो जाएगी रोहित-कोहली की हमेशा के लिए भारतीय टीम से छुट्टी

Advertisment
Advertisment