6,6,6,6,6,6,4,4,4… When Prithvi Shaw's bat thundered in Ranji Trophy, he was out 21 runs before scoring 400 runs.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारत के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक है. उनकी बल्लेबाजी को देखने में सभी फैंस को काफी आनंद आता है. अंग्रेजी की एक कहावत है “पोएट्री इन मोशन” यह पृथ्वी शॉ के ऊपर बिलकुल फिट बैठती थी. उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा ही लगता था कि कोई जादूगर अपनई कला का जादू दिखा रहा है.

लेकिन उनके डिसिप्लिन इशू और फिटनेस ने फैंस को एक और शानदार बल्लेबाज का करियर लगभग समाप्ति की ओर अग्रसर कर दिया. क्रिकेट में फिटनेस और डिसिप्लिन बहुत मायने रखते है और पृथ्वी शॉ इन दोनों मामलों में बहुत पीछे है. पृथ्वी शॉ जब भी बल्लेबाजी करते है तो उनको देखने का मन करता है.

Prithvi Shaw ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी

6,6,6,6,6,6,4,4,4… जब रणजी ट्रॉफी में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, 400 रन बनाने से 21 रन पहले ही हुए OUT 1

इस आर्टिकल में हम पृथ्वी शॉ की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए असम के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. पृथ्वी ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ा था. पृथ्वी ने इस मैच में 383 गेंदों का सामना किया था. उस दौरान उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगते हुए 379 रन बनाये थे. इस मैच में पृथ्वी ने 210 रन बाउंड्री से बनाये थे.

रहाणे और Prithvi Shaw ने उड़ाई असम के गेंदबाजों की धज्जियाँ

दरअसल ये मैच मुंबई और असम के बीच साल 2021 में खेला गया था. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ के तिहरे शतक और अजिंक्य रहाणे के 191 रनों की बदौलत मुंबई की टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल हुई.

दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती झटके से मुंबई को उभारा और उसके बाद असम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 4 विकेट पर 687 रनों पर घोषित कर दी.

असम के बल्लेबाजों ने भी पहली पारी में मुंबई की गेंदबाजी का जमकर सामना करने की कोशिह की और वो उसमें कुछ हद तक सफल भी हुए. असम के कुछ बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। जिसकी बदौलत असम की टीम पहली पारी में 370 रन बनाने में सफल हुई. मुंबई की टीम ने असम को फॉलो ऑन दिया.

मुंबई की बड़ी जीत

मुंबई की टीम इस मैच को जीतकर पॉइंट्स बटोरना चाहती थी और इसलिए उन्होंने असम को दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने का मौका दिया. असम की टीम दूसरी पारी में मुंबई के गेंदबाजों के सामने बिलकुल सरेंडर हो गयी.

कप्तान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. असम की टीम दूसरी पारी में 189 रनों पर सिमट गई और मुंबई की टीम ने ये मैच पारी और 128 रनों से जीत लिया.

6,6,6,6,6,6,4,4,4… जब रणजी ट्रॉफी में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, 400 रन बनाने से 21 रन पहले ही हुए OUT 2

Also Read: सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हर बॉल 150kmph से कर रहा ये खिलाड़ी, 2-3 साल बाद तोड़ देगा अख्तर के 161.3 kmph का रिकॉर्ड