6,6,6,6,6,6,6.... 113 runs in 62 balls, 12 fours, 5 sixes, Ishan Kishan wreaked havoc in Syed Mushtaq Trophy at a strike rate of 182

Ishan Kishan: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) साल 2023 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इस समय उनकी टीम में वापसी के लिए लगातार चर्चा चल रही है, क्योंकि इस समय जितने भी विकेटकीपर बल्लेबाजों को टी20 टीम में मौका दिया जा रहा है सब फ्लॉप हो रहे हैं।

इन्हीं सब चीजों के चलते उनकी एक ऐतिहासिक पारी भी चर्चाओं में आ गई है, जो कि उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली थी। तो आइए उनकी इस ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान का कोहराम

ishan kishan

दरअसल, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई दमदार पारियां खेली हैं। लेकिन साल 2019 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले से निकली 113 रन की पारी आज भी उनके टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2019) में उन्होंने झारखंड की ओर से खेलते हुए मणिपुर के खिलाफ महज 62 गेंदों में 113 रन बना डाले थे। इस बीच उन्होंने कुल 17 बॉउंड्री जड़ी थी।

Ishan Kishan ने जड़ी थी 17 बॉउंड्री

झारखंड और मणिपुर के बीच हुए मुकाबले में झारखंड की ओर से ओपनिंग करने आए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 62 गेंदों में 113 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जड़े थे। इस बीच उन्होंने 182.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया था और उनकी पारी की बदौलत झारखण्ड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे।

कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल

झारखंड और मणिपुर के बीच हुए मुकाबले में झारखंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 1 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे। इस दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) के अलावा विराट सिंह ने 73 और आनंद सिंह ने 26 रन बनाए थे। इसके बाद मणिपुर की टीम 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और वह सिर्फ 98/9 रन ही बना सकी। इसके चलते ईशान की टीम ने 121 रनों से मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव के लिए खुशखबरी, अचानक टीम का आया बुलावा, नंबर-4 पर करेंगे बल्लेबाजी